Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुप्रीम कोर्ट की जज नागरत्ना लोकायुक्त को 'दंतहीन बाघ' बनाने से चिंतित, कहा- सभी राज्यों में लोकायुक्त को मिले संसाधन

    By AgencyEdited By: Babli Kumari
    Updated: Thu, 16 Nov 2023 08:55 PM (IST)

    बुधवार को केरल के लोकायुक्त द्वारा आयोजित लोकायुक्त दिवस पर जस्टिस नागरत्ना ने कहा कि सभी राज्यों में लोकायुक्त को संसाधनों को मुहैया कराया जाना चाहिए। साथ ही उन्हें स्वतंत्र रूप से अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए जरूरी समर्थन भी मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस नेक संस्था का राजनीतिक हितों या दुश्मनी सुलटाने का जरिया नहीं बनाया जाना चाहिए।

    Hero Image
    सुप्रीम कोर्ट की जज जस्टिस बीवी नागरत्ना ने लोकायुक्त को दंतहीन बाघ बनाए जाने पर जताई चिंता (फाइल फोटो)

    एएनआइ, तिरुअनंतपुरम। सुप्रीम कोर्ट की जज जस्टिस बीवी नागरत्ना ने प्रतिबंधक संशोधनों के चलते लोकायुक्त को दंतहीन बाघ बनाए जाने पर चिंता जताई। बुधवार को केरल के लोकायुक्त द्वारा आयोजित लोकायुक्त दिवस पर जस्टिस नागरत्ना ने कहा कि सभी राज्यों में लोकायुक्त को संसाधनों को मुहैया कराया जाना चाहिए। साथ ही उन्हें स्वतंत्र रूप से अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए जरूरी समर्थन भी मिलना चाहिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा कि इस नेक संस्था का राजनीतिक हितों या दुश्मनी सुलटाने का जरिया नहीं बनाया जाना चाहिए। रोकटोक और कमजोर करने वाले संशोधनों से यह संस्था सार्थक प्रतिपादन में सक्षम नहीं रहेगी। जस्टिस नागरत्ना ने कहा कि वह अधिनियम की धारा 14 से बहुत प्रभावित हैं। उल्लेखनीय है कि केरल विधानसभा ने लोकायुक्त अधिनियम की धारा-14 में संशोधन किया है।

    लोकायुक्त अधिनियम में संशोधन को लेकर हो रहा हंगामा

    केरल लोकायुक्त अधिनियम में संशोधन के केरल सरकार के फैसले को लेकर पहले ही काफी हंगामा हो रहा है। फिलहाल यह बिल राज्यपाल के समक्ष लंबित है। हालांकि जस्टिस नागरत्ना ने किसी संशोधन विशेष को लेकर कोई टिप्पणी नहीं की है।

    यह भी पढ़ें- 'टेक प्लेटफार्म का AI पक्षपात कर रहा है तो दर्ज करा सकते है मुकदमा', राजीव चंद्रशेखर बोले- IT कानून के तहत होगी कार्रवाई

    यह भी पढ़ें- Shehla Rashid: क्या भाजपा से शेहला रशीद को मिलेगा टिकट? JNU छात्रसंघ की पूर्व उपाध्यक्ष ने दिया यह जवाब