Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Supreme Court: पराली जलाने पर सुप्रीम कोर्ट सख्त, कहा- वायु प्रदूषण से लोगों को मरने नहीं दे सकते

    By Jagran NewsEdited By: Paras Pandey
    Updated: Thu, 14 Dec 2023 06:00 AM (IST)

    एनसीआर में बढ़ते वायु प्रदूषण पर सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को कहा कि इस पर अंकुश लगाने के लिए अदालत द्वारा इसकी निरंतर निगरानी किए जाने की जरूरत है ताकि अगले वर्ष सर्दियों में स्थिति ऐसी न हो। अगले वर्ष स्थिति बेहतर रहे। इसके साथ ही कोर्ट ने पराली जलने की घटनाओं के आंकड़े देखते हुए कहा कि अभी भी काफी पराली जल रही है।

    Hero Image
    पराली जलना हर हाल में रुकना चाहिए - सुप्रीम कोर्ट

    जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। एनसीआर में बढ़ते वायु प्रदूषण पर सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को कहा कि इस पर अंकुश लगाने के लिए अदालत द्वारा इसकी निरंतर निगरानी किए जाने की जरूरत है, ताकि अगले वर्ष सर्दियों में स्थिति ऐसी न हो। अगले वर्ष स्थिति बेहतर रहे। इसके साथ ही कोर्ट ने पराली जलने की घटनाओं के आंकड़े देखते हुए कहा कि अभी भी काफी पराली जल रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह हर हाल में रुकना चाहिए। ये टिप्पणियां न्यायमूर्ति संजय किशन कौल और सुधांशु धूलिया की पीठ ने बुधवार को एनसीआर में वायु प्रदूषण के मामले में सुनवाई के दौरान कीं।

    कोर्ट ने राज्य सरकारों को निर्देश दिया कि वे प्रदूषण पर अंकुश लगाने के लिए कदम उठाएं। शीर्ष अदालत ने अटार्नी जनरल आर वेंकटरमणी द्वारा पेश नोट और रिपोर्ट देखी जिसमें बताया गया था कि एनसीआर में वायु प्रदूषण रोकने के लिए कैबिनेट सचिव की अध्यक्षता में कई बैठकें हुई हैं।

    पंजाब और हरियाणा आदि के लिए एक्शन प्लान तैयार किया गया है। कोर्ट ने राज्यों को निर्देश दिया है कि वे एक्शन प्लान लागू करके दो महीने में रिपोर्ट दें। पंजाब सरकार की ओर से दाखिल हलफनामे को कोर्ट ने देखा जिसमें पराली जलाने वाले किसानों से पर्यावरण प्रतिपूर्ति शुल्क वसूले जाने का ब्योरा दिया गया था। कोर्ट ने कहा कि इसके मुताबिक अभी तक सिर्फ 53 प्रतिशत राशि ही वसूली गई है। वसूली के काम में तेजी लाई जानी चाहिए।

    पंजाब ने हलफनामे में बताया था 15 सितंबर से लेकर 30 नवंबर के बीच पराली जलने की घटनाओं में पहले से कमी आई है। कोर्ट ने अटार्नी जनरल द्वारा पेश नोट पर भी गौर किया, जिसमें पराली जलाने की घटनाएं रोकने के मुद्दे पर कैबिनेट सचिव की अध्यक्षता में हुई विभिन्न बैठकों का ब्योरा दिया गया था।

    कोर्ट ने कहा कि इस सिलसिले में कुछ पंजाब को, कुछ हरियाणा को, कुछ दिल्ली को और कुछ अन्य मंत्रालयों को करने की जरूरत है। न्यायमित्र अपराजिता सिंह ने दिल्ली और उत्तर प्रदेश की ओर से कचरा जलने की घटनाओं के बारे में दाखिल किए गए हलफनामे का जिक्र किया।

    बताया कि उत्तर प्रदेश के हलफनामे में कहा गया है कि पहले से इसमें कमी आई है, जबकि दिल्ली ने भी उठाए गए कदमों का ब्योरा दिया है। उन्होंने इस पर वायु प्रदूषण प्रबंधन आयोग से रिपोर्ट मांगने का सुझाव दिया। इस सुझाव पर कोर्ट ने वायु प्रदूषण प्रबंधन आयोग से इस मुद्दे पर विचार करने को कहा।

    वाहनों में प्रयुक्त हो रहे ईंधन के मुताबिक रंगीन स्टीकर के मामले में जब एक वकील ने इस पर कानून होने की बात कही तो कोर्ट ने कहा कि यह राज्यों की जिम्मेदारी है कि कानून को लागू करें। कोर्ट ने मामले को 27 फरवरी को फिर सुनवाई पर लगाने का निर्देश दिया।