Adani Group Case: अदाणी ग्रुप के खिलाफ जांच के लिए SC ने दिया SEBI को समय, 14 अगस्त तक रिपोर्ट देने को कहा
SEBI अदाणी ग्रुप पर लगाए गए हिंडनबर्ग के आरोपों की जांच कर रहा है। सुप्रीम कोर्ट ने सेबी को जांच के लिए तीन महीने का समय दिया है। अदालत ने सेबी को 14 अगस्त तक स्टेटस रिपोर्ट देने को कहा है।

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। अदाणी समूह पर हिंडनबर्ग की ओर से लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। कोर्ट ने भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) को जांच के लिए तीन महीने का समय दिया है। अदालत ने सेबी को 14 अगस्त तक स्टेटस रिपोर्ट देने को कहा है।
11 जुलाई को होगी चर्चा
कोर्ट ने कहा कि रिपोर्ट देखने के बाद 30 सितंबर तक जांच खत्म करने पर आदेश दिया जा सकता है। शेयर बाजार के कामकाज में सुधार पर एक्सपर्ट कमिटी की रिपोर्ट सभी पक्षों को दी जाएगी। 11 जुलाई को इस पर चर्चा होगी। मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ की पीठ मामले की सुनवाई कर रही है।
पीठ ने बुधवार को सेबी को जांच स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने का आदेश दिया। पीठ में जस्टिस पीएस नरसिम्हा और जेबी पारदीवाला भी शामिल हैं।
सुप्रीम कोर्ट ने बनाई थी कमेटी
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने दो मार्च को यूएस शॉर्ट-सेलर हिंडनबर्ग द्वारा अदाणी ग्रुप के खिलाफ स्टॉक हेरफेर के आरोपों की जांच के लिए छह सदस्यीय समिति के गठन का आदेश दिया था। सुप्रीम कोर्ट ने मामले को 11 जुलाई को आगे की सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।