Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुप्रीम कोर्ट ने किसान आत्महत्या को माना संवेदनशील मुद्दा, कहा- RBI तलाशे वजह

    By Monika minalEdited By:
    Updated: Fri, 27 Jan 2017 04:51 PM (IST)

    किसानों की आत्‍महत्‍या मामले को गंभीरतापूर्वक लेते हुए सुप्रीम कोर्ट ने आरबीआई को वजह तलाशने का जिम्‍मा सौंपा है।

    सुप्रीम कोर्ट ने किसान आत्महत्या को माना संवेदनशील मुद्दा, कहा- RBI तलाशे वजह

    नई दिल्ली (जेएनएन)। सुप्रीम कोर्ट ने देश भर में हो रही किसानों की आत्महत्या को गंभीरता से लेते हुए शुक्रवार को एक बड़ा आदेश दिया। जिसके तहत भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) को देश भर में किसान आत्महत्या की वजह तलाशने की जांच का जिम्मा सौंपा गया है। साथ ही कोर्ट ने राज्यों, संघ शासित प्रदेशों और केंद्र सरकार से मामले में प्रतिक्रिया दाखिल करने को कहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मामले की सुनवाई कर रही मुख्य न्यायाधीश जेएस खेहर और एन.वी. रमन वाली बेंच ने मामले में चार हफ्तों में जवाब दाखिल करने का आदेश दिया है। कोर्ट ने जोर देते हुए कहा कि देश में किसानों की मौत एक जनहित से जुड़ा संवेदनशील मामला है। जिसमें पूरे देश का किसान समुदाय शामिल हैं। याचिका को 'सिटिजन्स रिसोर्स एडं एक्शन एडं इनिसिएटिव' एनजीओ की ओर से दाखिल किया गया था।

    पढ़ें: साहूकारों के नहीं बल्कि बैंक के कर्ज ने ली 80 फीसद किसानों की जान: NCRB

    गौरतलब है कि पिछले कई वर्षों से देश भर से लगातार किसानों की आत्महत्या की सूचनाएं आ रही हैं। इनमें महाराष्ट्र का विदर्भ क्षेत्र सबसे ज्यादा प्रभावित रहा। जहां सूखे की वजह से बर्बाद हुयी फसल और फिर बैंक कर्ज न चुका पाने की स्थिति में सैकड़ों किसानों ने आत्महत्या का कदम उठाया। विदर्भ के किसानों की मदद के लिए नाना पाटेकर, अक्षय कुमार जैसे अभिनेता सामने आए। जिसके बाद मामले ने जोर पकड़ा।

    पढ़ें: 2014-2015 में किसानों की आत्महत्या के मामले में 42 फीसदी की बढ़ोत्तरी