Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    सुप्रीम कोर्ट को मिले तीन नए जज, कॉलेजियम की सिफारिश को मिली मंजूरी; लिस्ट में इन न्यायाधीशों के नाम

    Updated: Thu, 29 May 2025 09:19 PM (IST)

    Supreme Court सुप्रीम कोर्ट में गुरुवार को तीन नए जजों की नियुक्ति हुई है। इनमें कर्नाटक हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश एनवी अंजारिया गुवाहाटी हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश विजय बिश्नोई और बॉम्बे हाई कोर्ट के जज जस्टिस एएस चंदुरकर शामिल हैं। कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने सोशल मीडिया के माध्यम से नियुक्ति की घोषणा की।

    Hero Image
    सुप्रीम कोर्ट में जजों की संख्या प्रधान न्यायाधीश सहित 34 हो जाएगी (फोटो: पीटीआई)

    पीटीआई, नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट में गुरुवार को तीन जजों की नियुक्ति की गई। इनमें कर्नाटक हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश एनवी अंजारिया, गुवाहाटी हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश विजय बिश्नोई और बांबे हाई कोर्ट के जज जस्टिस एएस चंदुरकर शामिल हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने एक्स पर उनकी नियुक्ति की घोषणा की। इन जजों के शपथ लेते ही सुप्रीम कोर्ट में जजों की संख्या प्रधान न्यायाधीश सहित 34 हो जाएगी। जजों के कोई पद रिक्त नहीं रहेंगे। सुप्रीम कोर्ट में न्यायाधीशों की स्वीकृत संख्या 34 है।

    कोलेजियम ने 26 मई को की थी सिफारिश

    हालांकि सुप्रीम कोर्ट की जज जस्टिस बेला एम. त्रिवेदी के नौ जून को सेवानिवृत्त होने पर जज के एक पद फिर खाली हो जाएंगे। प्रधान न्यायाधीश बीआर गवई की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय कोलेजियम ने 26 मई को आयोजित बैठक में जस्टिस अंजारिया, जस्टिस बिश्नोई और जस्टिस चंदुरकर को सुप्रीम कोर्ट में न्यायाधीश के रूप में पदोन्नति की सिफारिश की थी।

    पूर्व प्रधान न्यायाधीश संजीव खन्ना, जस्टिस अभय एस. ओका और जस्टिस हृषिकेश राय की सेवानिवृत्ति के बाद शीर्ष कोर्ट में इस समय न्यायाधीशों के तीन पद रिक्त हैं।

    यह भी पढ़ें: 'एक हाथ से ताली नहीं बजती', सुप्रीम कोर्ट ने दुष्कर्म के आरोपित इन्फ्लुएंसर को दी अंतरिम जमानत