Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुप्रीम कोर्ट ने दिया अपराध स्थल की वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी के लिए एप के परीक्षण का निर्देश

    अपराधों की जांच में तकनीक के इस्तेमाल के उद्देश्य से सुप्रीम कोर्ट ने अपराध स्थलों की वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी के लिए दिल्ली पुलिस द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे मोबाइल एप का विशेषज्ञों द्वारा परीक्षण कराने का निर्देश दिया है।

    By TaniskEdited By: Updated: Mon, 22 Nov 2021 12:38 AM (IST)
    Hero Image
    सुप्रीम कोर्ट ने दिया अपराध स्थल की फोटोग्राफी एप के परीक्षण का निर्देश।

    नई दिल्ली, प्रेट्र। अपराधों की जांच में तकनीक के इस्तेमाल के उद्देश्य से सुप्रीम कोर्ट ने अपराध स्थलों की वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी के लिए दिल्ली पुलिस द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे मोबाइल एप का विशेषज्ञों द्वारा परीक्षण कराने का निर्देश दिया है। जस्टिस यूयू ललित और जस्टिस एस. रविंद्र भट की पीठ एक मामले की सुनवाई कर रही थी, जिसमें उसने इस बात की जांच करने पर सहमति जताई कि क्या किसी अपराध स्थल की अनिवार्य रूप से वीडियोग्राफी कराई जा सकती है और यह अदालत में साक्ष्य के रूप में किस तरह स्वीकार्य बन सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अदालत ने कहा कि जांच में इस्तेमाल के लिए इन सभी तकनीकी नवाचारों में यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि अपराध स्थल की फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी और एप के जरिये उनकी अपलोडिंग पूरी तरह टैंपर-फ्री और पूरी तरह इंक्रिप्टेड हो। पीठ ने कहा कि यह भी सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि वीडियोग्राफी व फोटोग्राफी और उनकी एप के जरिये अपलोडिंग समसामयिक व जीपीएस लोकेशंस के साथ होनी चाहिए। इन मानकों से यह सुनिश्चित हो सकेगा कि एकत्रित और अपलोडेड सामग्री आपराधिक मुकदमे में साक्ष्य की तरह स्वाभाविक रूप से विश्वसनीय है।

    पीठ ने 18 नवंबर को दिए निर्देश में कहा, 'किसी दृढ़ निष्कर्ष पर पहुंचने से पहले हम चाहते हैं कि दक्षिण दिल्ली जिले के 15 पुलिस थानों में दिल्ली पुलिस द्वारा लागू प्रोटोटाइप का विशेषज्ञों द्वारा परीक्षण किया जाए। अगर विकसित किया गया मोबाइल एप विशेषज्ञों को फुलप्रूफ और विश्वसनीय लगे तो अदालत को कोई निर्देश जारी करने से पहले उनकी रिपोर्ट से बड़ी मदद मिलेगी।'

    कोर्ट ने निर्देश दिया कि पुलिस में कम से कम तीन उच्च पदस्थ अधिकारी, जो विशेषत: राष्ट्रीय पुलिस अकादमी से हों, इस तरह के परीक्षण के विशेषज्ञों के रूप में जुड़े। ये विशेषज्ञ किसी भी साइबर अपराध विशेषज्ञों या उन लोगों की सेवाओं को शामिल करने के लिए स्वतंत्र हैं, जो इंटरनेट और वर्चुअल प्लेटफार्मों में अच्छी तरह से वाकिफ हैं।