Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    B.Tech छात्रा के गर्भपात को लेकर सुप्रीम कोर्ट गंभीर, AIIMS के निदेशक को टीम गठित कर रिपोर्ट देने के निर्देश

    By AgencyEdited By: Mahen Khanna
    Updated: Thu, 19 Jan 2023 11:51 AM (IST)

    सुप्रीम कोर्ट ने एम्स के निदेशक को डॉक्टरों की एक टीम गठित करने का निर्देश दिया है। कोर्ट ने कहा कि कि ये टीम यह जांच करेगी कि क्या 20 वर्षीय अविवाहित बी.टेक छात्रा के 29 सप्ताह के गर्भ को गिराना सुरक्षित है या नहीं।

    Hero Image
    शीर्ष न्यायालय ने दिल्ली के एम्स के निदेशक को निर्देश।

    नई दिल्ली, एजेंसी। बी.टेक की छात्रा के गर्भपात कराने के फैसले को लेकर सुप्रीम कोर्ट काफी गंभीर है। शीर्ष न्यायालय ने दिल्ली के एम्स के निदेशक को इसको लेकर 20 जनवरी तक डॉक्टरों की एक टीम गठित करने का निर्देश दिया है। कोर्ट ने कहा कि कि ये टीम यह जांच करेगी कि क्या 20 वर्षीय अविवाहित बी.टेक छात्रा के 29 सप्ताह के गर्भ को गिराना सुरक्षित है या नहीं। एम्स को इसके बाद रिपोर्ट जमा करने के लिए भी कहा गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुप्रीम कोर्ट ने 6 महीने तक गर्भपात की दी है इजाजत

    सुप्रीम कोर्ट ने बीते साल ही गर्भपात को लेकर एक बड़ा फैसला सुनाया था। कोर्ट ने सितंबर 2022 को एक याचिका पर फैसला सुनाते हुए कहा था कि महिला चाहे विवाहित हो या नहीं सभी को गर्भपात का अधिकार है। बता दें कि इससे पहले केवल विवाहित महिला को 24 हफ्ते तक गर्भपात कराने का अधिकार था।

    MTP में हुआ बदलाव 

    सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के बाद मेडिकल टर्मिनेशन ऑफ प्रेग्नेंसी एक्ट (MTP) के तहत 24 हफ्ते तक सभी महिलाओं को गर्भपात कराने की इजाजत मिल गई है। कोर्ट ने इसी के साथ कहा था कि इस एक्ट के तहत अविवाहित महिला को बाहर रखना असंवैधानिक है।