Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sadhana Saxena Nair: कौन हैं साधना सक्सेना नायर जो बनीं सेना में चिकित्सा सेवा महानिदेशक

    By Agency Edited By: Babli Kumari
    Updated: Thu, 01 Aug 2024 07:57 PM (IST)

    नायर ने गुरुवार को आर्मी मेडिकल सर्विस के महानिदेशक (डीजी) का पदभार ग्रहण किया। लेफ्टिनेंट जनरल साधना सक्सेना नायर एयर मार्शल के पद से पदोन्नत होकर आर्मी मेडिकल सर्विस के महानिदेशक का पदभार संभालने वाली पहली महिला हैं।बयान में कहा गया कि उन्होंने पारिवारिक चिकित्सा में स्नातकोत्तर की डिग्री और मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य तथा स्वास्थ्य देखभाल प्रबंधन में डिप्लोमा प्राप्त किया है।

    Hero Image
    साधना सक्सेना नायर बनीं सेना में चिकित्सा सेवा महानिदेशक (फाइल फोटो)

    पीटीआई, नई दिल्ली। लेफ्टिनेंट जनरल साधना सक्सेना नायर ने गुरुवार को सेना चिकित्सा सेवा के महानिदेशक का पदभार संभाला। वह इस पद पर नियुक्त होने वाली पहली महिला अधिकारी हैं।रक्षा मंत्रालय के मुताबिक, लेफ्टिनेंट जनरल नायर ने पुणे स्थित सशस्त्र बल चिकित्सा महाविद्यालय से बेहतर शैक्षणिक रिकॉर्ड के साथ स्नातक किया और वे दिसंबर 1985 में सेना चिकित्सा कोर में नियुक्त हुईं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसी के साथ उन्होंने नई दिल्ली में स्थित एम्स अस्पताल में चिकित्सा सूचना विज्ञान में दो साल का प्रशिक्षण कार्यक्रम पूरा किया है। इसमें बताया गया कि उन्हें इजरायली रक्षा बलों के साथ रासायनिक, जैविक, रेडियोलाजिकल एवं परमाणु युद्ध में तथा स्पीज में स्विस सशस्त्र बलों के साथ सैन्य चिकित्सा एथिक्स में प्रशिक्षण हासिल है। लेफ्टिनेंट जनरल नायर भारतीय वायु सेना (आइएएफ) की पश्चिमी वायु कमान और प्रशिक्षण कमान की पहली महिला प्रधान चिकित्सा अधिकारी भी हैं।

    दिए गए हैं कई सम्मानित सेवा पदक

    बयान में बताया गया कि लेफ्टिनेंट जनरल नायर को राष्ट्रीय शिक्षा नीति में चिकित्सा शिक्षा का मसौदा तैयार करने के लिए डाॅ. कस्तूरीरंगन समिति के विशेषज्ञ सदस्य के रूप में भी नामित किया गया था। नायर को उनकी सराहनीय सेवाओं के लिए राष्ट्रपति द्वारा एयर आफिसर कमांडिंग-इन-चीफ, पश्चिमी वायु कमान और चीफ आफ एयर स्टाफ कमेंडेशन के साथ-साथ विशिष्ट सेवा पदक से भी सम्मानित किया जा चुका है।

    यह भी पढ़ें- कोटा के अंदर कोटा को मंजूरी, SC-ST की जरूरतमंद जातियों को अब होगा ज्यादा फायदा; सुप्रीम कोर्ट के फैसले के क्या हैं मायने?

    comedy show banner
    comedy show banner