Supreme Court: CJI चंद्रचूड़ ने सुप्रीम कोर्ट में लाइब्रेरी का किया उद्घाटन, हिंदी-अंग्रेजी किताबों का भंडार रहेगा मौजूद
भारत के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ ने गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट के अतिरिक्त भवन परिसर में सुप्रीम कोर्ट के कर्मचारियों के लिए पुस्तकालय का उद्घाटन किया। कार्यक्रम में सीजेआई के अतिरिक्त शीर्ष अदालत के अन्य न्यायाधीश भी मौजूद रहे। सुप्रीम कोर्ट के अधिकारी ने बताया कि पुस्तकालय में पुस्तकों को जारी करने और लौटाने के लिए अत्याधुनिक रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन (आरएफआईडी) तकनीक से जोड़ा जाएगा।

पीटीआई, नई दिल्ली। भारत के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ ने गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट के अतिरिक्त भवन परिसर में सुप्रीम कोर्ट के कर्मचारियों के लिए पुस्तकालय का उद्घाटन किया। कार्यक्रम में सीजेआई के अतिरिक्त शीर्ष अदालत के अन्य न्यायाधीश भी मौजूद रहे।
सुप्रीम कोर्ट के अधिकारी ने बताया कि पुस्तकालय में पुस्तकों को जारी करने और लौटाने के लिए अत्याधुनिक रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन (आरएफआईडी) तकनीक से जोड़ा जाएगा। इस पहल का उद्देश्य कर्मचारियों के बीच पढ़ने की आदत को बढ़ाना है।
पुस्तकालय में कानून की पाठ्य पुस्तकें मौजूद
कानून की पढ़ाई कर रहे सुप्रीम कोर्ट के कर्मचारियों की मदद के लिए पुस्तकालय में कानून की पाठ्य पुस्तकें भी हैं। कर्मचारियों के व्यवसायिक विकास को प्रोत्साहित करने के लिए पुस्तकालय में कानूनी पाठ्य पुस्तकों के साथ ही विभागीय परीक्षा और न्यायिक प्रवेश परीक्षा से संबंधित पुस्तकें भी रखी गई हैं।
हिंदी-अंग्रेजी भाषा के समाचार पत्र उपलब्ध रहेंगे
पुस्तकालय में अंग्रेजी और हिंदी में प्रेरक और काल्पनिक शीर्षक वाली सामान्य अध्ययन की किताबें भी रखी गई हैं। इसके साथ ही पुस्तकालय में सामान्य अध्ययन के लिए हिंदी और अंग्रेजी भाषा के समाचार पत्र के साथ-साथ ई-समाचार पत्र व मैगजीन भी उपलब्ध रहेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।