Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एड्स केंद्र संबंधी याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने सरकार से जवाब मांगा

    By Manish NegiEdited By:
    Updated: Fri, 18 Mar 2016 08:42 PM (IST)

    महामारी का रूप लेती जा रही एड्स की रोकथाम के लिए देश भर में विशेष उपाय करने संबंधी याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से जवाब मांगा है। ...और पढ़ें

    Hero Image

    नई दिल्ली। महामारी का रूप लेती जा रही एड्स की रोकथाम के लिए देश भर में विशेष उपाय करने संबंधी याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से जवाब मांगा है। दायर की गई याचिका में देश के सभी जिलों और जेलों में एचआइवी/एड्स के लिए विशेष चिकित्सा केंद्र खोलने की मांग की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जस्टिस जेएस खेहर की अध्यक्षता वाली पीठ ने केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय को नोटिस जारी किया है। पीआइएल में एड्स रोगियों के विशेष इलाज के लिए हर राज्य और केंद्र शासित प्रदेश में एम्स के जैसे संस्थान खोलने की भी मांग की गई है। यह जनहित याचिका परमानंद कटारा ने दायर की है। कटारा ने अदालत से एचआइवी पॉजिटिव रोगियों की प्रताड़ना और उन्हें अछूत माने जाने पर रोक लागाने का निर्देश जारी करने की मांग की है। याचिका में कहा गया है रोगियों को अस्पताल में भर्ती कराने से उन्हें लोगों की प्रताड़ना से बचाया जा सकता है।

    उमर व अनिर्बान को मिली जमानत, बिना इजाजत दिल्ली से बाहर नहीं जाएंगे