Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेडिकल कॉलेजों के सत्यापन में एआइ के इस्तेमाल पर सुप्रीम कोर्ट सहमत

    By Ravindra Pratap SingEdited By:
    Updated: Fri, 21 Sep 2018 07:09 PM (IST)

    शीर्ष अदालत ने इंफोसिस के सह-संस्थापक और गैर-कार्यकारी चेयरमैन नंदन नीलेकणि को इस बारे में जल्द से जल्द ठोस सुझाव देने के लिए कहा है।

    मेडिकल कॉलेजों के सत्यापन में एआइ के इस्तेमाल पर सुप्रीम कोर्ट सहमत

    नई दिल्ली, आइएएनएस। मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (एमसीआइ) द्वारा मेडिकल कॉलेजों के सत्यापन की प्रक्रिया में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआइ) के इस्तेमाल पर सुप्रीम कोर्ट सहमत हो गया है।

    शीर्ष अदालत ने इंफोसिस के सह-संस्थापक और गैर-कार्यकारी चेयरमैन नंदन नीलेकणि को इस बारे में जल्द से जल्द ठोस सुझाव देने के लिए कहा है। जस्टिस एसए बोब्दे और जस्टिस एल. नागेश्वर राव की पीठ ने शुक्रवार को देश में चिकित्सा शिक्षा में एआइ की मदद से सुधार के न्यायमित्र और वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल के सुझावों को स्वीकार कर लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिब्बल ने अदालत को बताया कि नंदन नीलेकणि कंप्यूटर नेटवर्क आधारित ऐसा तकनीकि समाधान विकसित करने में अदालत की मदद कर सकते हैं जिसमें एआइ समाहित हो। इस पर अदालत ने कहा कि एक उचित तंत्र विकसित करने के लिए नीलेकणि विभिन्न सूचना प्रौद्योगिकी कंपनियों की मदद भी ले सकते हैं।