Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Supeme Court: सुप्रीम कोर्ट में इस तारीख से लगेगी विशेष लोक अदालत, आम लोग भी उठा सकेंगे लाभ

    By Agency Edited By: Sachin Pandey
    Updated: Tue, 18 Jun 2024 06:55 PM (IST)

    Supeme Court Special Lok Adalat सुप्रीम कोर्ट अपनी स्थापना के 75वें वर्ष में विशेष लोक अदालत का आयोजन कर रही है। इस दौरान जनहित से जुड़े मामलों की त्वरित सुनवाई की जाएगी। लोक अदालत का आयोजन 29 जुलाई से तीन अगस्त तक किया जाएगा। आम लोग इस लोक अदालत का लाभ उठा सकेंगे। पढ़िए इससे जुड़ी पूरी जानकारी . . .

    Hero Image
    अपनी स्थापना के 75वें वर्ष में सुप्रीम कोर्ट विशेष लोक अदालत का आयोजन कर रहा है।

    पीटीआई, नई दिल्ली। अपनी स्थापना के 75वें वर्ष में सुप्रीम कोर्ट 29 जुलाई, 2024 से तीन अगस्त, 2024 तक विशेष लोक अदालत का आयोजन करेगा ताकि उपयुक्त लंबित मामलों का सौहार्दपूर्ण समाधान निकाला जा सके। देश का संविधान 26 जनवरी, 1950 को लागू हुआ था और सुप्रीम कोर्ट उसी तिथि से अस्तित्व में आया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शीर्ष अदालत ने प्रेस को जारी के बयान में बताया, 'लोक अदालतें इस देश की न्यायिक प्रणाली का अभिन्न अंग हैं, जो सौहार्दपूर्ण समाधान में तेजी लाने और उसे प्रोत्साहित करने के एक साधन के रूप में विवादों के वैकल्पिक समाधान को बढ़ावा देती हैं।'

    इन मामलों पर होगी सुनवाई

    शीर्ष अदालत के बयान में आगे कहा गया है कि आगामी लोक अदालत का आयोजन समाज के सभी वर्गों को सुलभ और कुशल न्याय प्रदान करने की प्रतिबद्धता के अनुरूप है। लोक अदालत में निपटारे की संभावना वाले उन मामलों पर सुनवाई की जाएगी जो सुप्रीम कोर्ट के समक्ष लंबित हैं, ताकि उनका त्वरित निपटान सुनिश्चित किया जा सके। ऐसे मामलों में वैवाहिक और संपत्ति विवाद, मोटर दुर्घटना दावे, भूमि अधिग्रहण, मुआवजा, सेवा और श्रम से संबंधित मामले शामिल हैं।

    comedy show banner
    comedy show banner