Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सनी देओल के जुहू विला की नीलामी रुकी, BOB ने नोटिस लिया वापस; कांग्रेस बोली- 24 घंटे में ही क्या बदल गया

    By AgencyEdited By: Mahen Khanna
    Updated: Mon, 21 Aug 2023 10:03 AM (IST)

    Sunny Deol Juhu House Auction कांग्रेस ने सनी देओल के जुहू विला के लिए बीओबी नीलामी नोटिस को वापस लेने पर सवाल उठाए है। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने मामले पर बैंक की प्रक्रिया पर सवाल उठाते हुए पूछा कि इसे वापस लेने के लिए तकनीकी कारणों को किसने उकसाया है। कांग्रेस ने पूछा कि 24 घंटे में ही फैसला क्यों बदला गया।

    Hero Image
    Sunny Deol Juhu House Auction सनी देओल के जुहू विला पर बवाल।

    नई दिल्ली, एजेंसी। Sunny Deol Juhu House Auction बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा भाजपा सांसद सनी देओल के जुहू स्थित बंगले की ई-नीलामी रोकने पर विवाद गहरा गया है। कांग्रेस ने सनी देओल के बंगले की ई-नीलामी नोटिस वापस लेने पर सवाल उठाया और पूछा कि इसे वापस लेने के लिए 'तकनीकी कारणों' को किसने उकसाया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जयराम रमेश ने उठाए सवाल

    कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश (Jairam ramesh) ने मामले पर बैंक की प्रक्रिया पर सवाल उठाए हैं। एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में उन्होंने कहा,

    कल दोपहर को देश को पता चला कि बैंक ऑफ बड़ौदा ने भाजपा सांसद सनी देओल के जुहू स्थित आवास को ई-नीलामी के लिए रखा है, क्योंकि उन्होंने 56 करोड़ रुपये का भुगतान नहीं किया है। आज सुबह, 24 घंटे से भी कम समय में देश को पता चला कि बैंक ऑफ बड़ौदा ने 'तकनीकी कारणों' से नीलामी नोटिस वापस ले लिया है। आश्चर्य है कि इन 'तकनीकी कारणों' को किसने ट्रिगर किया? 

    25 अगस्त को विला कर दिया था सील 

    राज्य के स्वामित्व वाले बैंक ऑफ बड़ौदा ने 25 अगस्त को होने वाली ई-नीलामी के माध्यम से 56 करोड़ रुपये की वसूली के लिए अभिनेता सनी देओल के स्वामित्व वाली संपत्ति को सील कर दिया था।

    ऋण पर ब्याज और जुर्माना चुकाने में रहे असफल

    गुरदासपुर के सांसद सनी (Sunny Deol Juhu House) दिसंबर 2022 से बैंक को 55.99 करोड़ रुपये के ऋण पर ब्याज और जुर्माना चुकाने में चूक कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्टों में सोमवार को कहा गया कि बंगले के लिए नीलामी नोटिस वापस ले लिया गया है।

    गदर 2 ने कमाए 300 करोड़ 

    बता दें कि सनी की नवीनतम फिल्म गदर 2 (Gadar 2 collection) बॉक्स ऑफिस पर सफल रही है और पिछले हफ्ते रिलीज होने के बाद से 300 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर चुकी है।

    सुनील झाकर को हराकर गुरदासपुर से बने थे सांसद

    अभिनेता को आधिकारिक तौर पर अजय सिंह धर्मेंद्र देओल के नाम से जाना जाता है और वह 2019 से पंजाब की गुरदासपुर सीट से सत्तारूढ़ भाजपा का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। उन्होंने तत्कालीन कांग्रेस सदस्य सुनील झाकर को हराकर बड़े अंतर से सीट जीती थी।