सुमित्रा महाजन ने की बांग्लादेश की प्रधानमंत्री से मुलाकात
महाजन ने रविवार को हुई मुलाकात में कहा कि बांग्लादेश के साथ रिश्ते को भारत काफी महत्व देता है। ...और पढ़ें

ढाका, आइएएनएस। लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना से मुलाकात की। लोकसभा अध्यक्ष अभी बांग्लादेश की दौरे पर हैं। वह अंतर संसदीय संघ (आइपीयू) की 136वीं सभा में हिस्सा लेने ढाका पहुंचे भारतीय सांसदों के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रही हैं।
महाजन ने रविवार को हुई मुलाकात में कहा कि बांग्लादेश के साथ रिश्ते को भारत काफी महत्व देता है। भारत का मानना है कि एक मजबूत, स्थिर और समृद्ध बांग्लादेश ही उसके हित में है। उन्होंने यह भी कहा कि दोस्ती और विश्वास के आधार पर रिश्ते में मजबूती के लिए भारत प्रतिबद्ध है। भारत यह भी समझता है कि अपनी जनता के साझे लाभ और क्षेत्र की समृद्धि के लिए यह जरूरी है।
लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि बांग्लादेश की आतंकवाद बर्दाश्त नहीं करने की नीति का भारत समर्थन करता है। आतंकवाद के खिलाफ बांग्लादेश के सुरक्षा बलों की लड़ाई का हमारा देश समर्थन करता है। शेख हसीना ने भी कहा कि बांग्लादेश का भारत के साथ ऐतिहासिक रिश्ता है। आने वाले समय में यह रिश्ता द्विपक्षीय संबंध का मार्गदर्शन करता रहेगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।