Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुखोई-30 MKI विमान के लिए HAL से 240 एयरो-इंजन खरीदने को मंजूरी, अगले साल से शुरू होगी आपूर्ति

    By Agency Edited By: Piyush Kumar
    Updated: Mon, 02 Sep 2024 11:36 PM (IST)

    भारतीय वायु सेना की सबसे शक्तिशाली विमानों में से एक Sukhoi-30 MKI aircraft के लिए हिंदुस्तान एयरोनाटिक्स लिमटेड (HAL) से 240 एयरो-इंजन खरीदी जाएगी। रक्षा मंत्रालय ने कहा कि एयरो इंजन में 54 प्रतिशत से अधिक स्वदेशी सामग्री होगी। बयान में कहा गया है कि इनका निर्माण एचएएल के कोरापुट डिवीजन में किया जाएगा। आठ साल के भीतर इन सबकी आपूर्ति हो जाएगी।

    Hero Image
    सुखोई-30एमकेआइ विमान के लिए 240 एयरो-इंजन खरीदने जा रही सरकार।(फोटो सोर्स: जागरण)

    पीटीआई, नई दिल्ली। सुरक्षा मामलों से संबंधित कैबिनेट कमेटी ने सोमवार को भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमानों सुखोई-30एमकेआइ (Sukhoi-30 MKI aircraft) के लिए हिंदुस्तान एयरोनाटिक्स लिमटेड (HAL) से 240 एयरो-इंजन खरीदने के प्रस्ताव को मंजूरी दी। इस पर 26,000 करोड़ रुपये से अधिक खर्च होंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आठ साल के भीतर इन सभी इंजन हो जाएगी आपूर्ति

    मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि इन एयरो-इंजनों की आपूर्ति एक साल बाद शुरू होगी और आठ साल के भीतर इन सबकी आपूर्ति हो जाएगी। सुखोई-30एमकेआइ भारतीय वायुसेना (आइएएफ) के सबसे शक्तिशाली और रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण लड़ाकू विमानों में से एक है।

    एचएएल के कोरापुट डिवीजन में किया जाएगा निर्माण

    मंत्रालय ने कहा कि एयरो इंजन में 54 प्रतिशत से अधिक स्वदेशी सामग्री होगी। बयान में कहा गया है कि इनका निर्माण एचएएल के कोरापुट डिवीजन में किया जाएगा। मंत्रालय की ओर से कहा गया कि एचएएल द्वारा इन एयरो-इंजनों की आपूर्ति वायुसेना के बेड़े की जरूरतों को पूरा करेगी ताकि वे अपने आपरेशन को निर्बाध जारी रख सकें और देश की रक्षा तैयारियों को मजबूत कर सकें।

    यह भी पढ़ें: राजस्थान में हाईवे पर उतरे लड़ाकू विमान तेजस और सुखोई, पाकिस्तान सीमा से करीब 40 किलोमीटर दूर हुई टेस्टिंग