Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुधा मूर्ति ने 3-6 वर्ष के बच्चों के लिए मुफ्त देखभाल की गारंटी देने का प्रस्ताव किया पेश, सरकार से किया आग्रह

    Updated: Fri, 12 Dec 2025 11:37 PM (IST)

    सुधा मूर्ति ने सरकार से 3-6 वर्ष के बच्चों के लिए मुफ्त देखभाल की गारंटी देने का प्रस्ताव पेश किया है। उन्होंने बच्चों के प्रारंभिक विकास और शिक्षा पर ...और पढ़ें

    Hero Image

    सुधा मूर्ति ने 3-6 वर्ष के बच्चों के लिए मुफ्त देखभाल की गारंटी देने का प्रस्ताव किया पेश (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राज्यसभा सांसद सुधा मूर्ति ने शुक्रवार को सरकार से तीन से छह वर्ष की आयु वर्ग के बच्चों के लिए नि:शुल्क और अनिवार्य देखभाल एवं शिक्षा सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाने का आग्रह किया।

    मूर्ति द्वारा पेश किए गए निजी सदस्य प्रस्ताव में कहा गया है कि सरकार इस संबंध में संविधान में संशोधन करके अनुच्छेद 21बी जोड़ने पर विचार कर सकती है। प्रस्ताव पेश करते हुए उन्होंने कहा, “बच्चे हमारा भविष्य हैं। वे उगता सूरज हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सरकार से क्या अनरोध किया?

    उनकी प्रारंभिक शिक्षा उनके जीवन के लिए लाभकारी होनी चाहिए। इसलिए मैं आपके माध्यम से हमारी सरकार से अनुरोध करती हूं कि वह संविधान में संशोधन करने पर विचार करे ताकि शिक्षा का मौलिक अधिकार छह से 14 वर्ष की आयु से बढ़ाकर तीन से 14 वर्ष की आयु तक किया जा सके।''

    मूर्ति ने कहा कि एनईपी 2020 में यह उल्लेख किया गया है कि तीन से आठ वर्ष की आयु के बीच बच्चों को अच्छी शिक्षा मिलना महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा, ''इस अवधि के दौरान बच्चों के संज्ञानात्मक, सामाजिक और भावनात्मक कौशल का बहुत अच्छा विकास होता है। एनईपी 2020 यह भी कहता है कि छह वर्ष की आयु तक मस्तिष्क का 85 प्रतिशत विकास हो जाता है।''

    पुतिन ने पाक PM को कराया 40 मिनट इंतजार, झल्लाकर मीटिंग में जबरन घुस गए शहबाज; फिर क्या हुआ?