Stuntman SM Raju Death: शूटिंग के दौरान स्टंटमैन की मौत, फिल्म डायरेक्टर सहित तीन लोगों पर मामला दर्ज
डिजिटल डेस्क नई दिल्ली। साउथ सुपरस्टार आर्या की फिल्म वेट्टवम की शूटिंग के दौरान स्टंटमैन एसएम राजू की दुखद मौत हो गई। लापरवाही के चलते निर्देशक पा रंजीत और तीन अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में राजू को गंभीर अंदरूनी चोटें आने की बात सामने आई है। एक्टर विशाल ने राजू के निधन पर शोक व्यक्त किया और उनके परिवार के प्रति संवेदनाएं व्यक्त कीं।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। साउथ सुपरस्टार आर्या (Arya) की अपकमिंग मूवी वेट्टवम की शूटिंग के दौरान एक भयानक एक्सीडेंट हुआ है। शूटिंग के दौरान स्टंटमैन एसएम राजू की मौत (Stuntman Raju Death) हो गई है। इस मामले में निर्देशक पा रंजीत और तीन अन्य के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज किया गया है।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में क्या हुआ खुलासा?
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि राजू को गंभीर अंदरूनी चोटें आई थीं, जिसमें सिर के अंदर से खून बहना भी शामिल है, जबकि घटना के समय कोई बाहरी घाव दिखाई नहीं दे रहा था। निर्देशक पा रंजीत, सहायक निर्देशक राज कमल, वाहन मालिक प्रकाश और शूट मैनेजर विनोद के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
एक्टर विशाल ने जताया शोक
एक्टर के. विशाल ने स्टंटमैन एसएम राजू को याद करते हुए कहा कि वो उनके लिए परिवार की तरह थे। विशाल ने कहा, "मैं राजू को 20 सालों से जानता हूँ। यह एक गहरी व्यक्तिगत क्षति है। उसके दो छोटे बच्चे हैं। अब यह मेरा कर्तव्य है कि मैं उसके परिवार के साथ खड़ा रहूं।"
जानकारी के मुताबिक, रविवार सुबह तमिलनाडु के नागपट्टिनम में आर्या और निर्देशक पा.रंजीत की अपकमिंग मूवी वेट्टवम की शूटिंग चल रही थी और गाड़ी से एक स्टंट सीन को फिल्माने के दौरान दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें स्टंटमैन राजू की जान चली गई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।