Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Futures And Options Trading: ट्रेडिंग की लत में बीटेक छात्र ने गंवाए 46 लाख रुपये, दोस्तों से उधार लेकर शेयर मार्केट में डुबा दी रकम

    Updated: Tue, 25 Jun 2024 09:25 PM (IST)

    सीए रोशन अग्रवाल ने बताया कि एक बीटेक छात्र ने फ्यूचर्स एंड ऑप्शन (FO) में 46 लाख रुपये गंवा दिए हैं।बताया कि वह एक लड़के का आयकर रिटर्न दाखिल किया जिसकी आया शून्य थी। हालांकि फ्यूचर्स एंड ऑप्शन के माध्यम से उसे 26 लाख का नुकसान हुआ है। उन्होंने आगे खुलासा करते हुए कहा कि छात्र ने पिछले साल भी इसी तरह से 20 लाख रुपये गंवाए थे।

    Hero Image
    ट्रेडिंग की लत में बीटेक छात्र ने गंवाए 46 लाख रुपये।

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। शेयर बाजार से कई लोग मोटी कमाई करते हैं तो कुछ लोगों इसकी दलदल में बुरी तरह से फंस जाते हैं और हजारों, लाखों रुपये गंवा बैठते हैं। इसी तरह का एक मामला सामने आया है। एक चार्टर्ड अकाउंटेंट ने सोशल मीडिया पर एक वाकया साझा किया है, जिसमें उन्होंने बताया है कि एक बीटेक छात्र ने फ्यूचर्स एंड ऑप्शन (F&O) में 46 लाख रुपये गंवा दिए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छात्रा की आया है शून्य

    सीए रोशन अग्रवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बताया कि वह एक लड़के का आयकर रिटर्न दाखिल किया, जिसकी आया शून्य थी। हालांकि, फ्यूचर्स एंड ऑप्शन के माध्यम से उसे 26 लाख का नुकसान हुआ है। उन्होंने आगे खुलासा करते हुए कहा कि छात्र ने पिछले साल भी इसी तरह से 20 लाख रुपये गंवाए थे।

    दोस्तों से लेता था पैसा उधार

    उन्होंने आगे बताया कि तीसरे वर्ष का बीटेक छात्र के पास आय की कोई जरिया नहीं होने के बाद भी वह लगातार इसमें निवेश करता था। उसने अपनी लत को पूरा करने के लिए दोस्तों से भी उधार लिए। उन्होंने आगे कहा कि जब पैसे कम पड़े तो बैंकों और पर्सनल लोन ऐप्स से भी ऋण लिया है, यहां तक की उसने लत को पूरा करने के लिए अपने माता-पिता के खाते से भी पैसे निकाले

    छोड़ नहीं पा रहा ट्रेडिंग

    अग्रवाल ने बताया कि जब मैंने छात्र से इसके बारे में पूछा तो उसने बताया कि उसे ट्रेडिंग की लत है और वह इसे छोड़ नहीं पा रहा है। उन्होंने आगे बताया कि उसके माता-पिता को इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। उन्होंने इसके लिए इंस्टाग्राम और टेलीग्राम पर लोगों को जल्दी अमीर बनने के सपने बेचने वालों को जिम्मेदार ठहराया।

    यह भी पढ़ेंः

    LS Speaker: इलेक्ट्रॉनिक मशीन से नहीं… ऐसे होगा लोकसभा अध्यक्ष का चुनाव, विपक्ष की इस मांग पर क्या बदलेगा लोकसभा का समीकरण?