तेलंगाना में प्रवेश परीक्षा पास नहीं होने के बाद छात्र ने की आत्महत्या, खुद पर पेट्रोल डालकर लगाई आग
तेलंगाना राज्य ईएएमसीईटी-2023 परीक्षा में कथित तौर पर पास नहीं होने के कारण गुरुवार को एक 18 वर्षीय छात्र ने आत्महत्या कर ली। इंटरमीडिएट की पढ़ाई कर रहे छात्र ने खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली। प्रतीकात्मक फोटो।

हैदराबाद, पीटीआई। तेलंगाना राज्य ईएएमसीईटी-2023 परीक्षा में कथित तौर पर पास नहीं होने के कारण गुरुवार को एक 18 वर्षीय छात्र ने आत्महत्या कर ली। मालूम हो कि तेलंगाना स्टेट इंजीनियरिंग, एग्रीकल्चर एंड मेडिकल कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (TS-EAMCET) के नतीजे घोषित गुरुवार को घोषित किए गए थे, जिसके बाद छात्र ने उस्मानिया विश्वविद्यालय परिसर में ही आत्महत्या कर ली।
खुद पर पेट्रोल डालकर लगाई आग
इंटरमीडिएट की पढ़ाई कर रहे छात्र ने खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली। छात्र के जलते अवस्था में एक व्यक्ति ने शहर के पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने बताया कि छात्र को एक अस्पताल में ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने कहा कि छात्र परीक्षा पास नहीं होने के कारण बहुत निराश हो गया था, जिसके बाद उसने आत्महत्या कर ली। पुलिस के मुताबिक, इस मामले में एक मामला दर्ज किया गया है।
TSBIE के परिणाम आने के बाद छह छात्रों ने की थी आत्महत्या
मालूम हो कि हाल ही में तेलंगाना स्टेट बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन (TSBIE) का परिणाम घोषित किया गया था। रिजल्ट घोषित होने के बाद छह छात्रों ने आत्महत्या कर ली थी, जिसमें पांच छात्र हैदराबाद और एक छात्र निजामाबाद के शामिल थे। आत्महत्या करने वालों में तीन लड़कियां भी शामिल भी थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।