Manipur Earthquake: मणिपुर में भूकंप के झटके हुए महसूस, रिक्टर स्केल पर 4.0 मापी गई तीव्रता
मणिपुर में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.0 मापी गई है। भूकंप विज्ञान केंद्र ने इसकी जानकारी दी। भूकंप के झटकों की वजह से कुछ सेकेंड तक धरती हिलती रही है।
नई दिल्ली, एएनआई। मणिपुर में शनिवार तड़के भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.0 मापी गई है। भूकंप विज्ञान केंद्र ने इसकी जानकारी दी। भूकंप के झटकों की वजह से कुछ सेकेंड तक धरती हिलती रही है।
An earthquake of magnitude 4.0 occurred today at 06:14:55 IST; Latitude: 25.13 & Longitude: 94.67, Depth: 10 Km, Location: Ukhrul, Manipur, India: National Center for Seismology pic.twitter.com/ll6Bk3y3Cx
— ANI (@ANI) February 4, 2023
दिल्ली-NCR समेत इन जगहों पर आया था भूकंप
इससे पहले दिल्ली-एनसीआर सहित उत्तर प्रदेश, राजस्थान और उत्तराखंड के कई हिस्सों में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे। उस वक्त भूकंप की तीव्रता रिएक्टर स्केल पर 5.8 मापी गई थी।
दिल्ली में भूकंप के झटकों के साथ यूपी के संभल, मुरादाबाद, अमरोहा और रामपुर में दोपहर करीब 2:30 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।
दिल्ली के रहने वाले अमित पांडे ने बताया था कि मैं सिविक सेंटर के एक ब्लॉक की पांचवीं मंजिल पर था। मैंने अपने पैरों के नीचे एक गुर्राहट की आवाज महसूस की और एक हल्का झटका लगा, कुछ देर में भूकंप के झटके महसूस होने बंद हो गए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।