Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sachin Tendulkar: 'डीपफेक पर लगाम के लिए जल्द ही अधिसूचित होंगे कड़े नियम', क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के पोस्ट पर मंत्री का आश्वासन

    Deepfake video of Sachin Tendulkar चंद्रशेखर ने एक्स पर तेंदुलकर के पोस्ट को रिपोस्ट करते हुए डीपफेक वीडियो चिह्नित करने के लिए उनकी तारीफ करते हुए कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) से प्रेरित डीपफेक और गलत सूचना भारतीय यूजर्स की सुरक्षा और विश्वास के लिए खतरा है और इस प्रकार के पोस्ट को सोशल मीडिया प्लेटफार्म को तुरंत हटाना चाहिए।

    By Jagran News Edited By: Babli Kumari Updated: Mon, 15 Jan 2024 08:20 PM (IST)
    Hero Image
    सचिन तेंदुलकर द्वारा डीपफेक वीडियो की शिकायत पर बोले सूचना मंत्री राजीव चंद्रशेखर (फोटो- @sachin_rt)

    जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर द्वारा सोमवार को एक्स प्लेटफार्म पर डीपफेक वीडियो उजागर करने पर इलेक्ट्रॉनिक्स व आईटी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि देश में सोशल मीडिया प्लेटफार्म द्वारा अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) अधिनियम के तहत जल्द ही सख्त नियमों की अधिसूचना जारी की जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चंद्रशेखर ने एक्स पर तेंदुलकर के पोस्ट को रिपोस्ट करते हुए डीपफेक वीडियो चिह्नित करने के लिए उनकी तारीफ करते हुए कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) से प्रेरित डीपफेक और गलत सूचना भारतीय यूजर्स की सुरक्षा और विश्वास के लिए खतरा है और इस प्रकार के पोस्ट को सोशल मीडिया प्लेटफार्म को तुरंत हटाना चाहिए। मंत्रालय ने हाल ही में इस संबंध में एडवायजरी जारी किया है और सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म को उसका सौ प्रतिशत अनुपालन करना चाहिए।

    आईटी अधिनियम के तहत कड़े नियम करेंगे अधिसूचित 

    उन्होंने कहा कि हम जल्द ही प्लेटफार्म द्वारा अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए आईटी अधिनियम के तहत कड़े नियम अधिसूचित करेंगे। तेंदुलकर को डीपफेक वीडियो में गे¨मग से जुड़े एक एप्लीकेशन (एप) का प्रचार करते हुए दिखाया गया है। यह एप्लीकेशन उपयोगकर्ताओं को आसानी से पैसे कमाने का लालच देता है।

    वीडियो के जरिए यह झूठा दावा भी किया गया है कि सचिन की बेटी सारा भी गेम खेलकर पैसे कमा रही हैं। सचिन तेंदुलकर ने एक्स पर लिखा कि यह वीडियो नकली है और आपको धोखा देने के लिए बनाया गया है। टेक्नोलॉजी का इस प्रकार का दुरुपयोग बिल्कुल गलत है।

    यह भी पढ़ें- Modi Government: देश में 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से आए बाहर, यूपी-बिहार और मध्यप्रदेश के आंकड़े दे रहे गवाही