Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारतीय नौसेना की ताकत में होगा इजाफा, सरकार ने दूसरे स्वदेशी विमानवाहक पोत की दी मंजूरी; इतना आएगा खर्च

    By AgencyEdited By: Babli Kumari
    Updated: Tue, 28 Nov 2023 05:37 PM (IST)

    Second indigenous aircraft carrierशीर्ष सरकारी सूत्रों ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया कि रक्षा मंत्रालय की एक प्रमुख संस्था रक्षा खरीद बोर्ड (डीपीबी) ने महत्वाकांक्षी प्रस्ताव को सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है जिससे सरकार दूसरे स्वदेशी विमान वाहक के लिए तैयार होने का संकेत देती है जिसे आईएसी द्वितीय के नाम से जाना जाएगा। इस मेगा खरीद प्रस्ताव जल्द ही रक्षा मंत्रालय की खरीद पर डीएसी के समक्ष रखा जाएगा।

    Hero Image
    सरकार ने दूसरे स्वदेशी विमानवाहक पोत की दी मंजूरी (प्रतीकात्मक फोटो)

    पीटीआई, नई दिल्ली। सरकार लगभग 40,000 करोड़ रुपये की लागत से दूसरे विमान वाहक पोत के निर्माण के भारतीय नौसेना के प्रस्ताव पर सकारात्मक रूप से विचार करने के लिए तैयार है, यह एक बड़ा कदम है जो हिंद महासागर क्षेत्र में चीन की बढ़ती घुसपैठ पर बढ़ती चिंताओं की पृष्ठभूमि में आया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शीर्ष सरकारी सूत्रों ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया कि रक्षा मंत्रालय की एक प्रमुख संस्था रक्षा खरीद बोर्ड (डीपीबी) ने महत्वाकांक्षी प्रस्ताव को सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है। इस मंजूरी से सरकार दूसरे स्वदेशी विमान वाहक के लिए तैयार होने का संकेत दे रही है, जिसे आईएसी द्वितीय के नाम से जाना जाएगा। 

    इस मेगा खरीद का प्रस्ताव जल्द DAC के सामने होगा 

    उन्होंने कहा कि मेगा खरीद प्रस्ताव जल्द ही रक्षा मंत्रालय की खरीद पर शीर्ष संस्था रक्षा अधिग्रहण परिषद (डीएसी) के समक्ष रखा जाएगा। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता वाली डीएसी की गुरुवार को बैठक होने की संभावना है और यह पता चला है कि आईएसी-द्वितीय के प्रस्ताव की जांच की जाएगी।

    रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता वाली डीएसी की गुरुवार को बैठक होने की संभावना है और यह पता चला है कि आईएसी-द्वितीय के प्रस्ताव की जांच की जाएगी। सूत्रों ने कहा कि डीएसी 1.15 लाख करोड़ रुपये की लागत से 97 तेजस मार्क-1ए विमानों के अतिरिक्त बैच की खरीद के लिए भारतीय वायु सेना के प्रस्ताव पर भी विचार कर सकती है।

    40 हजार करोड़ रुपये की लगेगी लागत

    नौसेना 45,000 टन के विस्थापन के साथ IAC-II के लिए जोरदार प्रयास कर रही है। जिसकी अनुमानित विशिष्टताओं के साथ लागत 40,000 करोड़ रुपये के करीब होने का अनुमान है। भारत के पहले स्वदेश निर्मित विमानवाहक पोत आईएनएस विक्रांत (आईएसी I) को सितंबर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कमीशन किया गया था।

    यह भी पढ़ें- Manipur violence: 'सात दिनों में होना चाहिए अंतिम संस्कार', लावारिस शवों पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा आदेश

    यह भी पढ़ें- Manipur Violence: मणिपुर हिंसा पर किताब को लेकर सिलचर के लेखक के खिलाफ FIR दर्ज, पक्षपात करने का लगा आरोप