'क्षेत्रीय सुरक्षा में रणनीतिक साझेदारियां जरूरी', NSA अजीत डोभाल ने की 20 से अधिक देशों के प्रतिनिधियों से मुलाकात
राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल (Ajit Doval) ने सोमवार को क्षेत्रीय सुरक्षा के लिए रणनीतिक साझेदारियों के महत्व और राष्ट्र निर्माण के लिए सामूहिक प्रयासों पर जोर दिया। इस दौरान उन्होंने 20 से अधिक देशों के प्रतिनिधियों और भारतीय अधिकारियों से बातचीत भी की। वह राष्ट्रीय डिफेंस कॉलेज में आयोजित पहले अंतरराष्ट्रीय रणनीतिक जुड़ाव कार्यक्रम (इन स्टेप) को संबोधित कर रहे थे।
पीटीआई, नई दिल्ली। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल (Ajit Doval) ने सोमवार को क्षेत्रीय सुरक्षा के लिए रणनीतिक साझेदारियों के महत्व और राष्ट्र निर्माण के लिए सामूहिक प्रयासों पर जोर दिया। इस दौरान उन्होंने 20 से अधिक देशों के प्रतिनिधियों और भारतीय अधिकारियों से बातचीत भी की। वह राष्ट्रीय डिफेंस कॉलेज में आयोजित पहले अंतरराष्ट्रीय रणनीतिक जुड़ाव कार्यक्रम (इन स्टेप) को संबोधित कर रहे थे।
21 देशों के 29 अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधि लेंगे भाग
रक्षा मंत्रालय के प्रमुख प्रवक्ता ने एक्स पोस्ट में लिखा कि राष्ट्रीय डिफेंस कालेज में 18-30 मार्च तक आयोजित होने वाले इन स्टेप में 21 देशों के 29 अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधि और आठ भारतीय अधिकारी भाग ले रहे हैं। इस दौरान रक्षा मंत्रालय ने एक अन्य एक्स पोस्ट में एनडीसी परिसर में प्रतिनिधियों के साथ बातचीत करते एनएसए की कुछ तस्वीरें भी साझा कीं।
National Security Advisor Shri Ajit Doval today delivered the keynote address to the delegates of the maiden International Strategic Engagement Programme (IN STEP) programme at NDC, New Delhi. (1/3)@PMOIndia@rajnathsingh @HQ_IDS_India @adgpi @PIB_India pic.twitter.com/zQ27LagBza
— A. Bharat Bhushan Babu (@SpokespersonMoD) March 18, 2024
यह भी पढ़ेंः Indian Navy: भारतीय नौसेना समुद्री डाकुओं के लिए बनी काल, जहाजों के अपहरण का प्रयास विफल
इस मामले में NDC है भारत का सर्वोच्च शिक्षण संस्थान
राष्ट्रीय डिफेंस कॉलेज (एनडीसी) राष्ट्रीय सुरक्षा और रणनीति के अध्ययन और अभ्यास के लिए भारत का सर्वोच्च शिक्षण संस्थान है। 1960 में स्थापित यह संस्थान विश्व भर में अपनी पहचान रखता है। एनडीसी नई दिल्ली में तीस जनवरी मार्ग पर बंगला नंबर 6 में स्थित है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।