नेपाल में फंसे भारतीयों को निकालने में जुटी सरकार, एयर इंडिया-इंडिगो की अतिरिक्त उड़ानें होंगी संचालित
नेपाल में हिंसा के चलते हवाई अड्डे बंद होने से कई भारतीय काठमांडू में फंस गए थे। नागरिक उड्डयन मंत्री के राममोहन नायडू ने कहा कि एयर इंडिया और इंडिगो काठमांडू में फंसे लोगों को वापस लाने के लिए अतिरिक्त उड़ानें संचालित करेंगी। एयरलाइनों को किराए उचित रखने की सलाह दी गई है। एयर इंडिया ने दिल्ली से काठमांडू के लिए विशेष उड़ानें शुरू की हैं।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। नेपाल में जारी हिंसा के बीच भारत के नागरिक उड्डयन मंत्री के राममोहन नायडू ने बुधवार को कहा कि एयर इंडिया और इंडिगो नेपाल की राजधानी काठमांडू में फंसे लोगों को वापस लाने के लिए अतिरिक्त उड़ानें संचालित करेंगी।
मंत्री ने यह भी कहा कि एयरलाइनों को अपने किराए उचित स्तर पर रखने की सलाह दी गई है। नेपाल में हवाई अड्डे बंद होने के कारण, घर जाने वाले कई यात्री काठमांडू से वापस नहीं लौट पाए।
नेपाल से भारतीयों के निकालने के लिए अतिरिक्त उड़ानें
नायडू ने X पर एक पोस्ट में कहा, "काठमांडू में हवाई अड्डे के संचालन के खुलने के साथ ही, नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने एयर इंडिया और इंडिगो के साथ मिलकर आज शाम और अगले कुछ दिनों में अतिरिक्त उड़ानों की व्यवस्था की है, साथ ही कल से निर्धारित सेवाएं भी शुरू हो जाएंगी।"
एयर इंडिया ने कहा कि वह नेपाल में हाल की घटनाओं के कारण फंसे यात्रियों की मदद के लिए आज और कल दिल्ली से काठमांडू और वापस आने के लिए विशेष उड़ानें संचालित कर रही है।
नेपाल में अशांति के बाद, काठमांडू स्थित त्रिभुवन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा बंद कर दिया गया था। हवाई अड्डा बुधवार को फिर से खुल गया।
यह भी पढ़ें- 2015 की तबाही से निकला Gen-Z का हीरो सुदन गुरुंग, पढ़ें क्या है नेपाल के आंदोलन का भूकंप से कनेक्शन
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।