Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    काठमांडू में फंसे भारतीयों के लिए स्पेशल उड़ानें शुरू, मानसरोवर यात्रियों को सतर्क रहने की सलाह

    Updated: Wed, 10 Sep 2025 11:30 PM (IST)

    नेपाल में हिंसक विरोध के कारण काठमांडू हवाई अड्डे पर फंसे भारतीय यात्रियों को निकालने के लिए एयर इंडिया और इंडिगो ने अतिरिक्त उड़ानें शुरू की हैं। नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने कहा कि हवाई किराए को संतुलित रखने के निर्देश दिए गए हैं। मानसरोवर यात्रियों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। पोखरा में फंसे भारतीयों से दूतावास ने संपर्क किया है।

    Hero Image
    काठमांडू हवाई अड्डे पर फंसे भारतीय यात्रियों को निकालने के लिए एयर इंडिया और इंडिगो की उड़ानें शुरू। फाइल फोटो

    जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। नेपाल में पिछले दो दिनों से हो रहे हिंसक विरोध प्रदर्शन को देखते हुए काठमांडू के त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सैकड़ों भारतीय यात्रियों के फंसे होने की खबर है। ऐसे में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय, भारत की निजी एयरलाइंस एयर इंडिया और इंडिगो ने काठमांडू हवाई अड्डे से भारतीयों को निकालने का काम शुरू कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने कहा है कि, बुधवार शाम से एयर इंडिया और इंडिगो के सहयोग से अतिरिक्त उड़ानें संचालित की जा रही हैं ताकि भारतीय यात्रियों को देश वापस लाया जा सके। ये उड़ानें अगले कुछ दिनों तक चलेंगी।

    इसके साथ ही पहले से निर्धारित उड़ान सेवाएं भी गुरुवार से सामान्य होने की संभावना है। नायडू ने यह भी बताया है कि एयरलाइंस को हवाई किराए को संतुलित रखने और उनमें बहुत अधिक वृद्धि न करने को कहा गया है।

    एयर इंडिया ने यह भी बताया है कि वह अतिरिक्त उड़ानों से अपने यात्रियों को काठमांडू से भारत लाने जा रही है। नेपाल के मौजूदा हालात को देखते हुए निजी टूर ऑपरेटरों के जरिए मानसरोवर जाने वाले तीर्थयात्रियों को आगाह किया गया है। बीजिंग स्थित भारतीय दूतावास ने भी इस संबंध में एक सूचना जारी की है।

    इसमें चीन के तिब्बत स्वायत्त क्षेत्र में फिलहाल फंसे भारतीयों को सतर्क रहने को कहा गया है। मानसरोवर यात्रा इसी क्षेत्र में आयोजित होती है। इन तीर्थयात्रियों को अपने स्वास्थ्य और सुरक्षा का ध्यान रखने को कहा गया है।

    उन्हें स्थानीय निकायों के साथ-साथ बीजिंग स्थित भारतीय दूतावास के इंटरनेट मीडिया हैंडल पर भी नजर रखने को कहा गया है ताकि बाहरी गतिविधियों की जानकारी उन्हें मिलती रहे। किसी भी आपात स्थिति में उन्हें बीजिंग और काठमांडू स्थित भारतीय दूतावास से संपर्क करने को भी कहा गया है।

    इसी क्रम में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा है कि नेपाल के पोखरा शहर में फंसे कुछ भारतीयों के वायरल हो रहे वीडियो का संज्ञान लिया गया और बुधवार को भारतीय दूतावास ने इन लोगों से संपर्क किया है। उपासना गिल नाम की एक भारतीय लड़की ने वहां फंसे होने की जानकारी देते हुए मदद की गुहार लगाई थी