Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Coronavirus: अरुणाचल प्रदेश के इस गांव ने पेश की मिशाल, पीएम मोदी ने मन की बात में किया जिक्र

    By Sanjeev TiwariEdited By:
    Updated: Sun, 28 Jun 2020 03:57 PM (IST)

    अरुणाचल प्रदेश के सियांग जिले के मिरेम गांव ने वो अनोखा कार्य कर दिखाया जो समूचे भारत के लिए एक मिसाल बन गया है।

    Coronavirus: अरुणाचल प्रदेश के इस गांव ने पेश की मिशाल, पीएम मोदी ने मन की बात में किया जिक्र

    नई दिल्ली, जेएनएन।  पूरा विश्व इस समय करोना वायरस जैसे महामारी से लड़ रहा है। प्रतिदिन इस रोग से संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है। एेसे में अरुणाचल प्रदेश के सियांग जिले के मिरेम गांव के लोगों ने सूझबूझ के परिचय देते हुए कोरोना वायरस को रोकने में सफलता हासिल की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मन की बात में इस गांव का जिक्र करते हुए कहा कि अरुणाचल प्रदेश की एक ऐसी प्रेरक कहानी, मुझे, मीडिया में पढ़ने को मिली। यहां, सियांग जिले के मिरेम गांव ने वो अनोखा कार्य कर दिखाया, जो समूचे भारत के लिए, एक मिसाल बन गया है।  इस गांव के कई लोग, बाहर रहकर, नौकरी करते हैं । गांव वालों ने देखा कि कोरोना महामारी के समय, ये सभी, अपने गांव की ओर लौट रहे हैं । ऐसे में, गांव वालों ने, पहले से ही गांव के बाहर क्वारंटाइन का इंतजाम करने का फैसला किया।

    उन्होंने, आपस में मिलकर, गांव से कुछ ही दूरी पर, 14 अस्थायी झोपड़ियां बना दीं, और ये तय किया, कि, जब, गांव वाले लौटकर आएंगे तो उन्हें इन्हीं झोपड़ियों में कुछ दिन क्वारंटाइन में रखा जाएगा। उन झोपड़ियों में शौचालय, बिजली-पानी समेत, दैनिक जरुरत की हर तरह की सुविधा उपलब्ध करायी गयी। जाहिर है, मिरेम गांव के लोगों के इस सामूहिक प्रयास और जागरूकता ने सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर लिया।

    comedy show banner