Power Crisis: राज्‍यों ने नहींं चुकाए कोल इंडिया के 21 हजार करोड़ रुपये, न ही उठाया कोयला

राज्‍यों को कोल इंडिया की करीब 21 हजार करोड़ की बकाया राशि का भुगतान करना बाकी है। सरकार का कहना है कि राज्‍यों ने न तो बकाया राशि का भुगतान ही किया और न ही अपने हिस्‍से के कोयले का भंडार ही सुनिश्चित किया।