Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने विदेश मंत्री एस जयशंकर से की मुलाकात, आज PM मोदी से होगी बातचीत

    By Agency Edited By: Piyush Kumar
    Updated: Mon, 16 Dec 2024 06:00 AM (IST)

    प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार को श्रीलंकाई नेता के साथ व्यापक वार्ता करेंगे जिसमें व्यापार निवेश ऊर्जा और समुद्री सुरक्षा पर ध्यान केंद्रित रहने की उम्मीद है। भारतीय पक्ष द्वारा दिसानायके को श्रीलंका में तमिल समुदाय की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए कोलंबो से नई दिल्ली की अपेक्षाओं से अवगत कराने की भी संभावना है। श्रीलंकाई नेता राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से भी मुलाकात करेंगे।

    Hero Image
    श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने विदेश मंत्री जयशंकर से की बातचीत।(फोटो सोर्स: एएनआई)

    पीटीआई, नई दिल्ली। श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमार दिसानायके सितंबर में शीर्ष पद संभालने के बाद अपनी पहली विदेश यात्रा में तीन दिवसीय दौरे पर रविवार को भारत पहुंचे हैं। उन्होंने विदेश मंत्री एस जयशंकर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के साथ सार्थक चर्चा की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार को श्रीलंकाई नेता के साथ व्यापक वार्ता करेंगे, जिसमें व्यापार, निवेश, ऊर्जा और समुद्री सुरक्षा पर ध्यान केंद्रित रहने की उम्मीद है। भारतीय पक्ष द्वारा दिसानायके को श्रीलंका में तमिल समुदाय की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए कोलंबो से नई दिल्ली की अपेक्षाओं से अवगत कराने की भी संभावना है।

    दोनों देशों के बीच संबंध बेहतर बनाने की होगी कोशिश 

    दिसानायक का दिल्ली हवाई अड्डे पर केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री एल मुरुगन ने स्वागत किया। एक्स पर एक पोस्ट में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जयसवाल ने कहा कि दिसानायके की यात्रा भारत-श्रीलंका संबंधों को और गहरा करने और व्यक्ति केंद्रित साझेदारी में गति जोड़ने का अवसर होगी।

    व्यावसायिक आयोजन में भाग लेंगे दिसानायका

    श्रीलंकाई नेता राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से भी मुलाकात करेंगे। दिसानायका का भारत और श्रीलंका के बीच निवेश और वाणिज्यिक संबंधों को बढ़ावा देने के लिए दिल्ली में एक व्यावसायिक आयोजन में भाग लेने का भी कार्यक्रम है। उनका बोधगया जाने का भी कार्यक्रम है। राष्ट्रपति दिसानायके की भारत यात्रा से दोनों देशों के बीच बहुआयामी और पारस्परिक रूप से लाभप्रद सहयोग को और मजबूत होने की उम्मीद है।

    यह भी पढेंखत्म होने से बचा इस श्रीलंकाई खिलाड़ी का करियर, ICC ने चुटकियों में हटाया तीन साल का बैन

    comedy show banner
    comedy show banner