Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तीन दिवसीय दौरे पर नई दिल्ली पहुंचे श्रीलंका के प्रधानमंत्री रनिल विक्रमसिंघे

    By Kamal VermaEdited By:
    Updated: Tue, 04 Oct 2016 04:01 PM (IST)

    अपने तीन दिवसीय दौर पर श्रीलंका के प्रधानमंत्री रनिल विक्रमसिंघे नई दिल्ली पहुंच चुके हैं जहां पर पीएम समेत कई नेताओं से मुलाकात करेंगे।

    नई दिल्ली (एएनआई)। तीन दिवसीय दौरे पर श्रीलंका के प्रधानमंत्री रनिल विक्रमसिंघे मंगलवार को नई दिल्ली पहुंच चुके हैं। विदेश मंत्रालय के मुताबिक, 4 से 6 अक्टूबर तक अपने इस दौरे में विक्रमसिंघे बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से द्विपक्षीय बैठक करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस दौरान विक्रमसिंघे विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, राष्ट्रपति प्रणब मुख़र्जी सहित कई अन्य केंद्रीय मंत्रियों से भी मुलाकात करेंगे। सार्क सम्मलेन रद्द होने और भारत की तरफ से गुलाम कश्मीर में की गई सर्जिकल स्ट्राइक के बाद उनका यह दौरा महत्वपूर्ण माना जा रहा है। इससे पहले रनिल विक्रमसिंघे पिछले साल सितंबर में भारत आए थे।

    समुद्र सेतु बनाने पर अक्टूबर में होगी श्रीलंका से बातचीत

    गौरतलब है कि भारत के सार्क में हिस्सा लेने के बाद श्रीलंंका ने इस सम्मेलन में यह कहते हुए हिस्सा लेने से इंकार कर दिया था कि जब भारत ही इसमें सम्मिलित नहीं हो रहा है तो फिर इस सम्मेलन का कोई मतलब नहीं है। श्रीलंका के साथ-साथ बांग्लादेश और अफगानिस्तान ने भी इसमें शामिल होने से इनकार कर दिया था।

    उड़ी़ हमले के बाद सर्जिकल स्ट्राइक और कूटनीतिक दृष्टि से भी भारत की यह बड़ी कामयाबी थी। अंतरराष्ट्रीय मंच पर पाकिस्तान को जबरदस्त मात खानी पड़ी थी।

    विक्रमसिंघे की भारत यात्रा से पहले श्रीलंका ने रिहा किए नौ तमिल मछुआरे