Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Israel Hamas Conflict: जंग के बीच भारत ने बनाया Control Room, इन फोन नंबरों पर 24 घंटे कर सकते हैं संपर्क

    By AgencyEdited By: Piyush Kumar
    Updated: Wed, 11 Oct 2023 06:35 PM (IST)

    इजरायल-हमास जंग के बीच विदेश मंत्रालय की ओर से एक कंट्रोल रूम स्थापित करने का फैसला लिया गया है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के जरिए जानकारी दी कि इस कंट्रोल रूम की स्थापना का मकसद इजरायल में स्थिति पर नजर बनाए रखने और वहां फंसे लोगों को सूचना एवं सहायता प्रदान करना होगा।

    Hero Image
    भारतीय विदेश मंत्रालय ने इजरायस हमास युद्ध को लेकर कंट्रोल रूम बनाया।(फोटो सोर्स: एपी)

    एएनआई, नई दिल्ली। Israel Hamas War  इजरायल हमास युद्ध से प्रभावित भारतीय नागरिकों के लिए भारतीय विदेश मंत्रालय ने बुधवार को एक राहत भरी खबर सुनाई है। इजरायल-हमास जंग के बीच विदेश मंत्रालय की ओर से कंट्रोल रूम स्थापित करने का फैसला लिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    24 घंटे सक्रिय रहेगा कंट्रोल रूम: विदेश मंत्रालय 

    विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के जरिए जानकारी दी कि इस कंट्रोल रूम की स्थापना का मकसद इजरायल में स्थिति पर नजर बनाए रखने और वहां फंसे लोगों को सूचना एवं सहायता प्रदान करना होगा। विदेश मंत्रालय की ओर से बनाए गए इस कंट्रोल रूम में 24 घंटे काम जारी रहेगा।

    विदेश मंत्रालय ने दिल्ली में मौजूद कंट्रोल रूम से संपर्क करने के लिए कई फोन नंबर भी जारी किए।

    इन फोन नंबर के जरिए किए जा सकते हैं संपर्क 

    • 1800118797 (टोल-फ्री)
    • +91-11 23012113
    • +91-11-23014104
    • +91-11-23017905
    • +919968291988

    वहीं, इजरायल के तेल अवीव में मौजूद भारतीय दूतावास ने भी 24 घंटे की आपातकालीन हेल्पलाइन स्थापित की है। वहीं, एक ईमेल आईडी भी जारी किए गए।

    इन फोन नंबर के जरिए लोग कर सकते हैं संपर्क

    • +972-35226748
    • +972-543278392

    ईमेल आईडी

    cons1.telaviv@mea.gov.in

    रमल्ला में मौजूद लोग इस फोन नंबर पर कर सकते हैं संपर्क 

    रामल्ला में भारत के प्रतिनिधि कार्यालय ने 24 घंटे की आपातकालीन हेल्पलाइन भी स्थापित की है। फोन नंबर

    +970-592916418 (व्हाट्सएप भी) और ईमेल- आईडी rep.ramallah@mea.gov.in के जरिए लोग संपर्क कर सकते हैं।

    हम स्थिति की बारीकी से निगरानी कर रहे हैं: भारतीय दूतावास

    इजरालय में मौजूद भारतीय दूतावास ने जानकारी दी कि "इजरायल में मौजूद भारतीय नागरिकों को हम यह आश्वस्त करना चाहते हैं कि दूतावास आपकी सुरक्षा और कल्याण के लिए लगातार काम कर रहा है। हम सभी बहुत कठिन समय से गुजर रहे हैं। लेकिन कृपया शांत और सतर्क रहें और स्थानीय सुरक्षा दिशानिर्देशों का पालन करें।

    दूतावास ने आगे कहा," हम आपकी मदद करने के लिए यहां हैं और हम आपमें से कई लोगों को धन्यवाद देते ,हैं जिन्होंने सराहना के इतने सारे संदेश भेजे हैं। हम स्थिति की बारीकी से निगरानी कर रहे हैं और कृपया दूतावास द्वारा किसी भी अपडेट के लिए हमसे जुड़े रहें।"

    इस बीच इजराइल-हमास युद्ध के दौरान इजराइल में भारतीय प्रवासियों ने देश की सेना पर भरोसा जताया है और कहा है कि वे शांति से रहना चाहते हैं।

    हमें इजरायली सेना पर विश्वास:  इलाना नागौकर

    इजराइल के अश्कलोन में भारतीय मूल की एक महिला इलाना नागौकर ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया,"कल यहां एक मिसाइल गिरी, वाहनों में आग लग गई और इन सभी इमारतों में बिजली गुल हो गई। हमें लगता है कि हम खतरे में हैं लेकिन हमें इजरायली सेना पर विश्वास है। यह हमारा घर है और हम कहीं नहीं जा सकते। हम यहां शांति से रहना चाहते हैं।"

    भारतीय मूल की एक अन्य महिला, रिक्की ने इजराइल के निवासियों का समर्थन करने के लिए प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा,"हम पीएम मोदी के आभारी हैं कि वह हमारा समर्थन कर रहे हैं। वह हमारे लिए इजराइल के लिए और भारत में हमारे समुदाय के लिए बहुत सारी चीजें कर रहे हैं।

    यह भी पढ़ें: Gaza में Hamas को ट्रेनिंग देने वाली इस्लामिक यूनिवर्सिटी पर इजरायली एयरफोर्स ने की बमबारी, कई इमारतें नष्ट

    comedy show banner
    comedy show banner