Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कहीं आप ज्यादा पैसे देकर नकली सिगरेट तो नहीं पी रहे

    By Vikas JangraEdited By:
    Updated: Sun, 08 Jul 2018 11:37 PM (IST)

    अगर आपको पता चले कि जिस ब्रांड की सिगरेट आपने खरीदी है वो नकली है तो चिंता होना लाजिमी है।

    कहीं आप ज्यादा पैसे देकर नकली सिगरेट तो नहीं पी रहे

    नई दिल्ली [जागरण स्पेशल]।  सिगरेट पीना जानलेवा है ये तो हर कोई जानता है लेकिन फिर भी लोग खरीद कर मौत को गले लगा रहे हैं। ऐसे में अगर आपको पता चले कि जिस ब्रांड की सिगरेट आपने खरीदी है वो नकली है तो चिंता होना लाजिमी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इससे पहले आपने नकली दूध, नकली घी, नकली तंबाकू, गुटखा, खैनी या बीड़ी की ख़बरें सुनी होंगी। लेकिन अब सिगरेट भी नकली तैयार होने लगी है। ये सिगरेट सेहत को तो नुकसान पहुंचाती ही है, साथ ही जानलेवा भी साबित हो सकती है।

    पुलिस ने पलवल में एक ऐसे ही गिरोह का भंडाफोड़ किया है। इनसे 80 लाख रुपये की विदेशी मार्का वाली नकली सिगरेट बरामद हुई है। यहां महर्षि दयानंद चौक के निकट से एक नकली सिगरेट से लदे कैंटर को पकड़ा है। पुलिस ने आरोपित चालक को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है।
    Image result for cigarette

    थाना प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि शुक्रवार देर शाम उन्हें सूचना मिली थी कि मथुरा की ओरसे नकली सिगरेट से लदा एक कैंटर दिल्ली की तरफ जा रहा है। इसके बाद उन्होंने महर्षि दयानंद चौक पर नाका लगाकर वाहनों की जांच शुरू कर दी। इसी दौरान मथुरा की तरफ से एक कैंटर आया। पुलिस ने कैंटर को रुकवाकर चालक से पूछताछ की। चालक से जब बिल आदि मांगे गए तो वह दिखा नहीं पाया। कैंटर की जांच कराई तो उसमें विन कंपनी की नकली सिगरेट के 80 हजार पैकेट बरामद हुए।

    पुलिस ने कैंटर चालक धर्म सिंह निवासी कोसीकलां, जिला मथुरा, उत्तर प्रदेश को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने बताया कि उसे कैंटर दूसरे चालक ने दिया था। उसे कैंटर को दिल्ली छोड़ना था, जहां से यह सिगरेट बाहर आपूर्ति होती हैं। पुलिस आरोपित से पूछताछ में जुटी है। पुलिस ने आशंका जताई है कि उक्त सिगरेट को विदेशों में भी भेजा जाता होगा। कैंटर चालक से पूछताछ के बाद पुलिस को अहम जानकारियां मिलने की संभावना है।

    ऐसे बचाएं खुद को शिकार होने से
    ऐसे में सवाल उठता है कि ऐसा क्या करें कि आपको अपनी जान जोखिम में न डालनी पड़े। तो सबसे पहले, आपको सिगरेट पीनी ही छोड़नी चाहिए। अगर आपको लत लग चुकी है तो धीरे-धीरे कम कीजिए और छोड़ने का प्रयास करें। लेकिन अगर बिल्कुल कोई उपाय नहीं हो रहा है तो मार्केट में नकली सिगरेट से सावधान रहें। अपने ब्रांड की अच्छे से पहचान कर लें और सिगरेट की डिब्बी पर भी ब्रांड का हॉलमार्क अच्छे से चेक करे लें। पलवल में पुलिस ने जो नकली सिगरेट का अमला पकड़ा उसमें कई चीजें अहम रहीं।

    पलवल में ऐसे हुई पहचान
    इनकी डब्बियों पर न तो भारत में बिकने वाले तंबाकू उत्पादों की तरह वैधानिक चेतावनी लिखी है और न ही एमआरपी। पैकिंग भी 20 सिगरेट की डब्बी में है, जो अमूमन भारत में नहीं होती।