Move to Jagran APP

स्पाइसजेट का बोइंग के साथ डेढ़ लाख करोड़ का विमान सौदा

स्पाइसजेट बोइंग को पहले ही 55 बी-737 मैक्स विमानों की खरीद का कंफर्म आर्डर दे चुकी है।

By Mohit TanwarEdited By: Published: Fri, 13 Jan 2017 07:28 PM (IST)Updated: Fri, 13 Jan 2017 07:54 PM (IST)
स्पाइसजेट का बोइंग के साथ डेढ़ लाख करोड़ का विमान सौदा
स्पाइसजेट का बोइंग के साथ डेढ़ लाख करोड़ का विमान सौदा

जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली।स्पाइसजेट ने बोइंग के साथ विमानों की खरीद का बड़ा सौदा किया है। इसके तहत वह बोइंग से डेढ़ लाख करोड़ रुपये कीमत के कुल 205 विमान खरीदने जा रही है। यह इस एयरलाइन का अब तक का सबसे बड़ा सौदा है।

loksabha election banner

स्पाइसजेट बोइंग को पहले ही 55 बी-737 मैक्स विमानों की खरीद का कंफर्म आर्डर दे चुकी है। जबकि अब उसने सौ बी-737-8 मैक्स विमानों की खरीद का कंफर्म आर्डर और दिया है। यानी कुल 155 विमानों के आर्डर पक्के हैं। इसके अलावा स्पाइसजेट ने बी-737-8 मैक्स तथा वॉइड बॉडी समेत 55 विमानों के परचेज राइट्स भी खरीदे हैं। इस तरह स्पाइसजेट कुल मिलाकर बोइंग से 205 विमान खरीदेगी। इनकी कुल कीमत 22 अरब डालर अर्थात डेढ़ लाख करोड़ रुपये बैठती है।

यह भी पढ़ें- सैमसंग के उत्तराधिकारी से 22 घंटे चली पूछताछ

इस महाकाय सौदे के साथ स्पाइसजेट टर्नअराउंड के शुरुआती दौर से आगे निकलकर अगले दशक में विकास की नई गाथा लिखने के लिए तैयार हो गई है। इन विमानों के जरिए स्पाइसजेट विश्र्व में सबसे तेजी से बढ़ते भारतीय एविएशन बाजार में अपनी क्षमता को पूंजी में बदलने की स्थिति में पहंुच गई है।

स्पाइसजेट ने बोइंग को अपना पहला आर्डर 2005 में दिया था। तब उसने नेक्स्ट जनरेशन के बी-737 विमान खरीदे थे। ऐसे 32 विमान इस समय प्रयोग में आ रहे हैं। इसके अलावा बंबार्डियर के 17 क्यू-400 विमानों का उपयोग भी एयरलाइन कर रही है।

स्पाइसजेट के चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर अजय सिंह के मुताबिक, 'जिस तरह हमने अपनी हालत सुधारी है वैसे उदाहरण विश्र्व में बहुत कम हैं। हमें इसका गर्व है। पिछली सात तिमाहियों में स्पाइसजेट ने लगातार मुनाफा कमाने के अलावा सर्वश्रेष्ठ ऑनटाइम परफारमेंस और न्यूनतम कैंसिलेशन दरों की उपलब्धि प्राप्त की है। पिछले बीस महीनों से हमारा लोड फैक्टर रिकार्ड 90 फीसद पर बना हुआ है। विमानन के इतिहास में इसका कोई दूसरा उदाहरण नहीं है। इस समय हम अपने नेटवर्क और आपरेशंस का विस्तार करने के लिहाज से बहुत अच्छी स्थिति में हैं। इसमें डोमेस्टिक और इंटरनेशनल रूट एवं गंतव्य शामिल हैं।'

यह भी पढ़ें- पढ़िए बुश बहनों का ओबामा की बेटियों को लिखा भावुक खत

अजय सिंह के अनुसार, नेक्स्ट जनरेशन बी-737 तथा बी-737 मैक्स के आने से हम बेहतर मुकाबले के साथ ज्यादा मुनाफा कमा सकेंगे।

बोइंग के वाइस चेयरमैन रे कोनर ने कहा कि किफायती बी 737 मैक्स विमान स्पाइसजेट का मुनाफा बढ़ाने के साथ-साथ उसके लिए नए बाजार खोलने तथा देश-विदेश में कनेक्टिविटी बढ़ाने में मददगार साबित होंगे। एकल गलियारे वाले इन विमानों में नवीनतम सीएफएम इंटरनेशनल लीप-1बी इंजनों, नए डैनो के अलावा कई अन्य सुधार किए गए हैं। इनमें 20 फीसद कम ईधन की खपत होती है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.