Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Spice Jet: बिना तनख्वाह स्पाइसजेट ने तीन महीनों के लिए 80 पायलटों को छुट्टी पर भेजा

    By Amit SinghEdited By:
    Updated: Wed, 21 Sep 2022 12:35 AM (IST)

    स्पाइसजेट ने कहा कि मैक्स विमान जल्द दोबारा परिचालन में आएंगे ताकि पायलटों की नियुक्ति जारी रखी जा सके। लंबे समय से मैक्स विमान खड़े हैं इस वजह से पाय ...और पढ़ें

    Hero Image
    स्पाइसजेट ने 80 पायलटों को छुट्टी पर भेजा

    नई दिल्ली, एजेंसियां: लगातार मुश्किलों का सामना कर रही नागरिक विमानन कंपनी स्पाइसजेट ने बड़ी संख्या में अपने पायलटों छुट्टी पर भेज दिया है। कंपनी के ओर से जारी एक बयान में बताया गया है कि, यह एक अस्थायी कदम है। जिसे कंपनी के वित्तीय घाटा को पूरा करने के लिए उठाया गया है। स्पाइसजेट ने अपने 80 पायलटों को तीन महीने के लिए बिना वेतन अवकाश पर भेज दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मामले में अधिक जानकारी देते हुए, स्पाइसजेट ने बताया कि, यह उपाय एयरलाइन की किसी कर्मचारी को नौकरी से बाहर नहीं करने की नीति के अनुरूप है। कोविड महामारी के दौरान भी एयरलाइन ने कर्मचारियों को नौकरी से नहीं निकाला था। इस कदम से पायलटों की संख्या को विमानों के बेड़े से सुसंगत किया जा सकेगा। जबरन बिना वेतन छुट्टी पर भेजे गए पायलट एयरलाइन के बोइंग और बाम्बार्डियर बेड़े के हैं।

    समाचार एजेंसी पीटीआई से बातचीत में एक पायलट ने बताया कि, हमें एयरलाइन के वित्तीय संकट की जानकारी है, लेकिन अचानक लिए गए इस फैसले से हमें झटका लगा है। तीन माह बाद कंपनी की वित्तीय स्थिति क्या होगी इसको लेकर भी अनिश्चितता है। इस बात का कोई आश्वसन नहीं दिया गया है कि छुट्टी पर भेजे गए पायलटों को वापस बुलाया जाएगा। स्पाइसजेट के मौजूदा और कुछ पूर्व कर्मचारियों ने बताया कि यह पहली बार है जब एयरलाइन ने पायलटों को जबरन छुट्टी पर भेजा है। स्पाइसजेट के एक पूर्व कर्मचारी ने बताया कि कोरोना महामारी के दौरान विदेशी पायलटों को बर्खास्त किया गया था। जबकि 2020 से चालक दल के सदस्यों को एक से अधिक बार बिना वेतन छुट्टी पर भेजा गया है। इसके अलावा कर्मचारियों के वेतन में भी कटौती की गई है।

    इस बीच, स्पाइसजेट ने अपने एक बयान में कहा कि उसने 737 मैक्स विमानों को खड़ा किए जाने के बाद 2019 में अपने बेड़े में 30 से अधिक विमान जोड़े हैं। एयरलाइन ने इस उम्मीद में कि मैक्स विमान जल्द दोबारा परिचालन में आएंगे, ताकि पायलटों की नियुक्ति जारी रखी जा सके। लंबे समय से मैक्स विमान खड़े हैं इस वजह से अब पायलटों की संख्या ज्यादा हो गई है। बयान में कहा गया है कि जल्द मैक्स विमान बेड़े में फिर शामिल होंगे। इसके साथ ही पायलटों को दोबारा काम पर बुलाया जाएगा।