Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SpiceJet Flight: दिल्ली से जबलपुर जा रहे स्पाइसजेट के विमान में आई तकनीकी खराबी, कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग, जानिए पूरी खबर

    By Shashank Shekhar MishraEdited By:
    Updated: Sun, 19 Jun 2022 09:16 PM (IST)

    दिल्ली-जबलपुर जाने वाली स्पाइसजेट Q400 फ्लाइट की रविवार को दिल्ली एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गयी है। स्पाइसजेट के प्रवक्ता के अनुसार दबाव फिर से हासिल नहीं हुआ। जिसके कारण पीआईसी ने दिल्ली लौटने का फैसला किया। विमान दिल्ली में सुरक्षित उतार लिया गया है।

    Hero Image
    पीआईसी ने दिल्ली लौटने का फैसला किया। विमान दिल्ली में सुरक्षित उतार लिया गया है।

    नई दिल्ली, एएनआइ। दिल्ली-जबलपुर जाने वाली स्पाइसजेट Q400 फ्लाइट की रविवार को दिल्ली एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गयी है। स्पाइसजेट के प्रवक्ता ने कहा स्पाइसजेट Q400 विमान SG-2962 (दिल्ली-जबलपुर) का संचालन कर रहा था और प्रारंभिक चढ़ाई के दौरान चालक दल ने देखा कि केबिन की ऊंचाई में वृद्धि के साथ केबिन दबाव अंतर नहीं बन रहा था और उड़ान 6,000 फीट पर दबाव पुनः प्राप्त नहीं हो पा रहा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्पाइसजेट के प्रवक्ता के अनुसार "दबाव फिर से हासिल नहीं हुआ। जिसके कारण पीआईसी ने दिल्ली लौटने का फैसला किया। विमान दिल्ली में सुरक्षित उतार लिया गया है।

    पटना में भी बाल-बाल बचा स्पाइस जेट का विमान

    पटना से दिल्ली के लिए उड़ान भरते ही स्पाइस जेट के विमान (एसजी 723) के इंजन में आग लग गई। कुछ सेकेंड बाद एग्जास्ट से आग की लपटें निकलने लगीं और विमान से जोरदार आवाज आने लगी, जिसे स्थानीय लोगों ने देखा और सुना।

    लोगों ने इसकी सूचना तत्काल जिला नियंत्रण कक्ष को दे दी। हालांकि, विमान में आग की लपटों को एटीसी टावर में बैठे तकनीशियनों ने भी देख लिया था और तत्काल पायलट को इसकी सूचना दे दी थी।

    सूचना मिलते ही पायलट ने समझदारी से काम लिया। यात्रियों को बताया गया कि विमान में तकनीकी खराबी आ गई है, जिस कारण वापस पटना एयरपोर्ट पर लैंड कराया जा रहा है। पायलट ने सूझबूझ से इस विमान को सुरक्षित लैंड करा दिया। इस विमान में 183 वयस्क व दो बच्चे सवार थे।

    क्रू में चार सदस्यीय टीम थी और एक पायलट व दूसरा सहायक पायलट भी था। किसी भी यात्री के घायल होने की सूचना नहीं है। सभी यात्रियों को सुरक्षित विमान से उतार लिया गया था। पांच घंटे बाद सभी यात्रियों को दूसरे विशेष विमान से दिल्ली भेजा गया।