Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Cyber Attack on SpiceJet: स्पाइसजेट पर Ransomware हमले से कई उड़ानें हुईं प्रभावित; सैकड़ों यात्री रहे परेशान

    By Mahen KhannaEdited By:
    Updated: Wed, 25 May 2022 11:05 AM (IST)

    SpiceJet Cyber Attack कुछ स्पाइसजेट सिस्टम को बीती रात रैनसमवेयर हमले का सामना करना पड़ा है। इस हमले के चलते आज सुबह की कई उड़ानें प्रभावित हुई हैं और कुछ को धीमा भी कर दिया गया। हालांकि बाद में आईटी टीम ने स्थिति पर काबू पा लिया है ।

    Hero Image
    स्पाइसजेट पर हुआ रैंसमवेयर अटैक। (फाइल फोटो)

    नई दिल्ली, एएनआइ। स्पाइसजेट पर साइबर हमले की बात सामने आई है। कुछ स्पाइसजेट सिस्टम को बीती रात रैनसमवेयर हमले के प्रयास का सामना करना पड़ा है। इस हमले के चलते आज सुबह की कई उड़ानें प्रभावित हुई हैं, जिससे सैकड़ों यात्री भी परेशाने रहे। वहीं, इस हमले के बाद स्पाइसजेट का बयान भी सामने आया है। कंपनी का कहना है कि आईटी टीम ने स्थिति पर काबू पा लिया है और उसे ठीक कर लिया है और उड़ानें अब सामान्य रूप से चल रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्वीट कर बताया-अब सब ठीक

    एक प्रवक्ता ने बताया कि मंगलवार रात एक रैनसमवेयर हमले ने सुबह तक उड़ानों के प्रस्थान को धीमा कर दिया। स्पाइसजेट ने प्रस्थान में देरी पर कई प्रश्न प्राप्त करने के बाद ट्वीट किया, "कुछ स्पाइसजेट सिस्टम को कल रात एक रैनसमवेयर हमले का सामना करना पड़ा, जिसके चलते आज सुबह की उड़ान को प्रभावित और धीमा कर दिया गया। हमारी आईटी टीम ने स्थिति को नियंत्रित और ठीक कर लिया है और उड़ानें सामान्य रूप से चल रही हैं।"

    सर्वर हो गया था डाउन 

    इस बीच, जैसे ही हवाईअड्डों पर फंसे यात्रियों ने देरी पर चिंता जताई तो ग्राउंड स्टाफ ने उन्हें सूचित किया, 'सर्वर डाउन है'। कई यात्रियों ने भी इसको लेकर कई ट्वीट किए। जिनमें से एक, सौरव गोयल ने ट्वीट किया, "फ्लाईस्पाइसजेट द्वारा बेहद खराब ग्राहक सेवा। दिल्ली से सुबह 6.25 बजे निर्धारित श्रीनगर एसजी 473 के लिए मेरी उड़ान अभी भी हवाई अड्डे पर है। स्टाफ का कोई अता-पता नहीं है और खराब बहाना 'सर्वर डाउन' है। यात्रियों को परेशानी हो रही है।"