Move to Jagran APP

74th Republic Day: सुखोई, राफेल सहित 50 विमानों ने किया कर्तव्य पथ पर Flypast, चकित रह गए लोग

Republic Day राफेल सुखोई मिग जैसे विमानों ने कर्तव्य पथ के ऊपर बाज प्रचंड तिरंगा गरुड़ और त्रिशूल सहित विभिन्न रूपों को प्रदर्शित किया। आकाश में अलग-अलग फॉरमेशन बनाते हुए इन लड़ाकू विमानों ने आसमान में अपनी गर्जना और प्रदर्शन से लोगों का मन मोह लिया।

By Jagran NewsEdited By: Devshanker ChovdharyPublished: Thu, 26 Jan 2023 01:33 PM (IST)Updated: Thu, 26 Jan 2023 01:43 PM (IST)
74th Republic Day: सुखोई, राफेल सहित 50 विमानों ने किया कर्तव्य पथ पर Flypast, चकित रह गए लोग
flypast by aircraft during 74th Republic Day celebration

नई दिल्ली, एएनआई। Republic Day Flypast: गणतंत्र दिवस परेड का एक बड़ा रोमांच वायुसेना के जहाजों का फ्लाई पास्ट रहा। सुखोई और राफेल जैसे आधुनिकतम लड़ाकू विमान कर्तव्य पथ पर बेहतरीन फॉरमेशन बनाते हुए नजर आए। भारतीय वायु सेना के 50 विमानों और हेलीकॉप्टरों की तरफ से शानदार एयर शो का प्रदर्शन किया गया। फ्लाई पास्ट के दौरान वायुसेना के 45, नौसेना के एक और सेना के चार हेलीकॉप्टरों ने अपने करतब और कौशल का प्रदर्शन किया।

loksabha election banner

मोह लिया लोगों का मन

राफेल, सुखोई, मिग जैसे विमानों ने कर्तव्य पथ के ऊपर, बाज, प्रचंड, तिरंगा, गरुड़, और त्रिशूल सहित विभिन्न रूपों को प्रदर्शित किया। आकाश में अलग-अलग फॉरमेशन बनाते हुए इन लड़ाकू विमानों ने आसमान में अपनी गर्जना और प्रदर्शन से लोगों का मन मोह लिया।

प्रचंड फॉरमेशन

प्रचंड फॉरमेशन में दो अपाचे हेलीकॉप्टरों और दो एएलएच एमके-IV एसी के साथ एक एलसीएच एसी शामिल था। हेलीकॉप्टरों के इस फॉरमेशन को देख लोगों मंत्र मुग्ध हो गए।

तिरंगा फॉरमेशन

प्रचंड के बाद सारंग हेलीकॉप्टरों ने तिरंगा फॉरमेशन को प्रदर्शित किया।

Vajraang फॉरमेशन

Vajraang फॉरमेशन में एक C-130 विमान चार राफेल विमानों से घिरा नजर आया। इस नजारे ने भी लोगों को खूब आकर्षित किया।

गरुड़ फॉरमेशन

बाद में, IL 38 SD विमान के के साथ गरुड़ फॉरमेशन का प्रदर्शन किया।

नेत्र फॉरमेशन

राफेल विमानों ने कर्तव्य पथ पर नेत्र फॉरमेशन में उड़ान भरी।

विमानों और हेलीकॉप्टरों ने लिया हिस्सा

फ्लाई पास्ट भारतीय वायु सेना के राफेल, मिग-29, एसयू-30, सुखोई-30 एमकेआई, जगुआर, सी-130, सी-17, डोर्नियर, डकोटा, एलसीएच प्रचंड, अपाचे, सारंग और एईडब्ल्यूएंडसी जैसे पुराने और आधुनिक विमानों और हेलीकॉप्टरों ने हिस्सा लिया।

दिखी भारत की सैन्य क्षमता

गणतंत्र दिवस परेड में मोटरसाइकिल प्रदर्शन का शो एक बड़ा आकर्षण रहा। इसके अलावा परेड में शामिल हुए मुख्य युद्धक टैंक अर्जुन, नाग मिसाइल सिस्टम (एनएएमआईएस), बीएमपी-2 एसएआरएटीएच का इन्फैंट्री कॉम्बैट व्हीकल, क्विक रिएक्शन फाइटिंग व्हीकल, के-9 वज्र-ट्रैक्ड सेल्फ-प्रोपेल्ड होवित्जर गन, ब्रह्मोस मिसाइल, 10 मीटर शॉर्ट स्पैन ब्रिज, मोबाइल माइक्रोवेव नोड और मैकेनाइज्ड कॉलम में मोबाइल नेटवर्क सेंटर और आकाश (नई पीढ़ी के उपकरण) मुख्य आकर्षण रहे।

शामिल हुए अग्निवीर

मैकेनाइज्ड इन्फैंट्री रेजिमेंट, पंजाब रेजिमेंट, मराठा लाइट इन्फैंट्री रेजिमेंट, डोगरा रेजिमेंट, बिहार रेजिमेंट और गोरखा ब्रिगेड सहित सेना की कुल छह टुकड़ियां शानदार परेड करते हुए सलामी मंच से आगे बढ़ी। खास बात यह रही कि इस बार के गणतंत्र दिवस समारोह में अग्निवीर भी शामिल हुए।

ये भी पढ़ें:

Republic Day 2023 Pics: UP की झांकी में अयोध्या तो हरियाणा में भगवद गीता...तस्वीरों के जरिए देखें गणतंत्र दिवस

Republic Day 2023: इस बार राजस्थानी पगड़ी में नजर आए पीएम मोदी, जानें 2015 से अब तक कितना बदला उनका अंदाज


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.