MARCOS Commando: मौत को मात देकर तैयार होते हैं मार्कोस, पलक झपकते ही कर देते हैं दुश्मनों का सफाया

MARCOS Commando भारत में कई घातक और खतरनाक स्पेशल फोर्स हैं जिनके नाम से दुश्मनों के पसीने छूटने लगते हैं। इन्हीं में से एक मार्कोस कमांडो है। मार्कोस कमांडो मौत को मात देकर तैयार होते हैं जिनकी ट्रेनिंग तीन सालों की होती है।