Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अंतरिक्ष स्टार्टअप Agnikul कॉसमॉस ने फिर टाली राकेट की लॉन्चिंग, सुबह 5:45 बजे के लिए निर्धारित था प्रक्षेपण

    By Agency Edited By: Sonu Gupta
    Updated: Tue, 28 May 2024 11:48 PM (IST)

    अंतरिक्ष स्टार्टअप अग्निकुल कासमास ने अपने पहले राकेट की परीक्षण उड़ान को तकनीकी कारणों से मंगलवार को फिर टाल दिया। लॉन्चिंग के कुछ ही देर पहले उड़ान को रद कर दिया गया। पिछले तीन महीनों में चौथी बार देश के दूसरे प्राइवेट राकेट की लॉन्चिंग को रद किया गया है। राकेट का प्रक्षेपण मंगलवार सुबह 545 बजे के लिए निर्धारित था।

    Hero Image
    अंतरिक्ष स्टार्टअप Agnikul कॉसमॉस ने फिर टाली राकेट की लॉन्चिंग। फोटोः रायटर।

    रायटर, बेंगलुरु। अंतरिक्ष स्टार्टअप अग्निकुल कासमास ने अपने पहले राकेट की परीक्षण उड़ान को तकनीकी कारणों से मंगलवार को फिर टाल दिया। लॉन्चिंग के कुछ ही देर पहले उड़ान को रद कर दिया गया। पिछले तीन महीनों में चौथी बार देश के दूसरे प्राइवेट राकेट की लॉन्चिंग को रद किया गया है। राकेट का प्रक्षेपण मंगलवार सुबह 5:45 बजे के लिए निर्धारित था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पांच सेकेंड पहले प्रक्षेपण को किया गया रद्द

    तकनीकी दिक्कत के कारण प्रक्षेपण का समय बदलकर सुबह 9:25 बजे किया गया। हालांकि, उड़ान भरने से केवल पांच सेकेंड पहले प्रक्षेपण को होल्ड पर रखा फिर प्रक्षेपण को रद कर दिया।

    दो चरणों वाला राकेट है अग्निबाण

    अग्निकुल कासमास का अग्निबाण राकेट दो चरणों वाला राकेट है। यह लगभग 700 किमी की ऊंचाई पर कक्षाओं में 300 किलोग्राम तक का पेलोड ले जा सकता है। स्काईरूट कंपनी ने भारत के पहले प्राइवेट राकेट को इसरो के प्रक्षेपण स्थल से वर्ष 2022 में लांच किया था।

    यह भी पढ़ेंः

    के कविता को बचाने के लिए भाजपा के इस दिग्गज नेता की गिरफ्तारी की थी प्लानिंग..., KCR पर पूर्व DCP का बड़ा खुलासा

    ताइवान की संसद ने लिया चीन का पक्ष! राष्ट्रपति की शक्तियों में की कटौती; हजारों लोगों ने किया विरोध प्रदर्शन