Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    'ये छवि खराब करने की कोशिश', ED एक्शन को लेकर केंद्र पर बरसे चिदंबरम; कहा- 'अपने राजनीतिक आकाओं को...'

    Updated: Mon, 21 Apr 2025 11:14 PM (IST)

    नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी के आरोप पत्र पर कांग्रेस ने पलटवार किया है। पूर्व गृह मंत्री पी चिदंबरम ने इसे सत्ता का दुरुपयोग करार दिया है। कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा कि अखबार को बचाने के लिए ऋण को इक्विटी में बदला गया था। कांग्रेस महासचिव दीपा दासमुंशी ने इसे केंद्र सरकार के इशारे पर प्रतिशोध की कार्रवाई बताया है।

    Hero Image
    ED एक्शन को लेकर केंद्र पर बरसे चिदंबरम। (फाइल फोटो)

    पीटीआई, नई दिल्ली। सोनिया गांधी और राहुल गांधी की छवि खराब करने के लिए केंद्र सरकार जिस तरह से ईडी के जरिये राजनीतिक प्रहार कर रही है वह सत्ता का दुरुपयोग है। यह बात पूर्व गृह मंत्री पी चिदंबरम ने नेशनल हेराल्ड मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के न्यायालय में दाखिल आरोप पत्र पर कही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली में पत्रकार वार्ता में चिदंबरम ने कहा कि मामले के तथ्य स्पष्ट रूप से संकेत दे रहे हैं कि ईडी ने अपने राजनीतिक आकाओं की आज्ञा से यह प्रतिशोधपूर्ण कृत्य किया है। मामले में कोई अपराध नहीं हुआ है लेकिन ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज कर आरोप पत्र में दाखिल कर दिया है। वास्तव में मामला ईडी के न्याय क्षेत्र में भी नहीं आता है। यह ऋण को इक्विटी में बदलने का मामला है, यह बहुत प्रचलित तरीका है।

    कांग्रेस करेगी इस हमले का मुकाबला: चिदंबरम

    चिदंबरम ने कहा कि पूरी कांग्रेस अपने नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर इस राजनीतिक हमले का मुकाबला करेगी। सत्य की जीत होगी, न्याय की जीत होगी, हमारी जीत होगी। मुंबई में कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने नेशनल हेराल्ड मामले में ऋण को इक्विटी में बदलने की प्रक्रिया पर कहा कि ऐसा अखबार को बचाने के लिए किया गया। यह अखबार स्वतंत्रता आंदोलन का प्रतीक था। इस मामले में मनी लॉन्ड्रिंग (अवैध रूप से धन को विदेश ले जाना) जैसा कोई अपराध नहीं हुआ है।

    ईडी केंद्र के इशारे पर कर रही काम

    जबकि तिरुअनंतपुरम में कांग्रेस महासचिव दीपा दासमुंशी ने कहा कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ ईडी का आरोप पत्र केंद्र सरकार के इशारे पर प्रतिशोध की कार्रवाई है। भाजपा का इंटरनेट मीडिया सेल इस मामले को चर्चा में लाकर कांग्रेस नेताओं की छवि बिगाड़ने का कार्य कर रहा है।

    बीजेपी मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए कर रही ये काम

    गुवाहाटी में कांग्रेस सांसद नीरज डांगी ने कहा कि ईडी ने सरकार के इशारे पर सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया है। ऐसा जनता का ध्यान मूलभूत समस्याओं से हटाने के लिए किया गया है।

    अहमदाबाद में कांग्रेस प्रवक्ता विजय इंदर सिंह ने कहा कि गुजरात में कांग्रेस के वार्षिक अधिवेशन के सफल आयोजन से भाजपा बौखला गई है। इसीलिए ईडी ने भाजपा के इशारे पर सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर प्रहार किया है। मणिपुर की राजधानी इंफाल में कांग्रेस के संयुक्त सचिव मैथ्यू एंटनी ने कहा कि नेशनल हेराल्ड मामला उछालकर भाजपा देश के ज्वलंत मुद्दों से लोगों का ध्यान हटाना चाहती है।