Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'प्रधानमंत्री मोदी के कारण युवा बेरोजगार, अल्पसंख्यकों के साथ भेदभाव', सोनिया गांधी ने लोगों से की कांग्रेस को वोट देने की अपील

    Updated: Tue, 07 May 2024 05:06 PM (IST)

    कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी ने मंगलवार को लोगों से अपील की कि वे झूठ और नफरत के समर्थकों को बर्दाश्त न करें और सभी के उज्ज्वल भविष्य के लिए कांग्रेस पार्टी को वोट दें। सोनिया गांधी की यह अपील लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान के दिन आई। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और इंडिया ब्लॉक के सदस्य संविधान और लोकतंत्र की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं।

    Hero Image
    कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने एक वीडियो मैसेज जारी कर देश के लोगों के नाम संदेश दिया है। सोनिया गांधी ने कहा, "आज देश के हर कोने में युवाओं को बेरोजगारी का सामना करना पड़ रहा है, महिलाओं को अत्याचार का सामना करना पड़ रहा है, दलितों, आदिवासियों, पिछड़े वर्गों और अल्पसंख्यकों को भयानक भेदभाव का सामना करना पड़ रहा है। यह माहौल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा की मंशा के कारण है।" 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने आगे कहा, उनका ध्यान केवल किसी भी कीमत पर सत्ता हासिल करने पर है। उन्होंने राजनीतिक लाभ के लिए नफरत को बढ़ावा दिया है। कांग्रेस पार्टी और मैंने हमेशा सभी की प्रगति, वंचितों को न्याय और देश को मजबूत करने के लिए लड़ाई लड़ी है। कांग्रेस और INDIA गठबंधन संविधान और लोकतंत्र की रक्षा के लिए समर्पित है। सभी के उज्ज्वल भविष्य के लिए कांग्रेस को वोट दें और साथ मिलकर एक मजबूत भारत का निर्माण करें...।"

    'आज मैं एक बार फिर आपका समर्थन मांगती हूं'

    सोनिया गांधी ने अपने संदेश में कहा कि आज मैं एक बार फिर आपका समर्थन मांगती हूं। हमारे 'न्याय पत्र' और गारंटियों का उद्देश्य हमारे देश को एकजुट करना और भारत के गरीबों, युवाओं, महिलाओं, किसानों, श्रमिकों और वंचित समुदायों के लिए काम करना है। कांग्रेस और इंडिया पार्टियां हमारे संविधान और लोकतंत्र की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं।

    यह भी पढ़ें- WB recruitment Scam: 'अगर जनता का विश्वास चला गया तो...', पश्चिम बंगाल शिक्षक भर्ती घोटाले में चीफ जस्टिस की बड़ी टिप्पणी