INMA की सोनाली वर्मा पहुंचीं JNM के न्यूजरूम में, जनरेटिव AI की ताकत से कराया रूबरू
जागरण न्यू मीडिया ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस अभियान स्मार्टोसॉर का जश्न मनाते हुए INMA की सोनाली वर्मा के साथ जेनरेटिव एआई पर चर्चा की। सोनाली ने बताया कि कैसे न्यूज़रूम वर्कफ़्लो और मार्केटिंग रणनीतियों को एआई नया रूप दे रहा है। उन्होंने एआई के व्यक्तिगत कंटेंट और रेवेन्यू बढ़ाने में उपयोग पर प्रकाश डाला। जेएनएम के एआई क्विज विजेताओं को सर्टिफिकेट भी दिए गए।

नई दिल्ली। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस अब कोई अनसुना शब्द नहीं है। यह हर दिन विभिन्न इंडस्ट्रीज में नवीन बिजनेस गोल निर्धारित करने के साथ नई लहर भी पैदा कर रहा है। समय की मांग को समझते हुए और न्यूज़रूम में मेहमान एक्सपर्ट को बुलाने की परंपरा को जारी रखते हुए, जागरण न्यू मीडिया (जेएनएम) ने 11 जुलाई, 2025 को ग्लोबल एआई एक्सपर्ट सोनाली वर्मा का एक खास सेशन रखा।
जागरण न्यू मीडिया ने अपने एआई अभियान 'स्मार्टोसॉर' का जश्न मनाते हुए इंटरनेशनल न्यूज मीडिया एसोसिएशन (INMA) की जेनरेटिव एआई इनिशिएटिव की प्रमुख सोनाली वर्मा के साथ चर्चा की। चर्चा का विषय था "जेनरेटिव एआई किस प्रकार से न्यूजरूम वर्कफ़्लो, विज्ञापन और मार्केटिंग रणनीतियों को नया रूप दे रहा है।" जेएनएम के सीओओ गौरव अरोड़ा ने भी एआई के वक्त न्यूजरूम विषय पर अपनी बात रखी।
सोनाली ने विस्तार से बताया कि किस तरह दुनिया भर के विभिन्न न्यूज़रूम ज्यादा से ज्यादा ऑडिएंस तक पहुंचने के लिए जेनरेटिव एआई का इस्तेमाल कर रहे हैं। इसके अलावा इसका उपयोग व्यक्तिगत प्रोडक्ट और रेवेन्यू बढ़ाने के लिए भी किया जा रहा है।
उन्होंने कैसे एआई कंटेंट को व्यक्तिगत और सारांशीकरण को नया रूप दे रहा है, जैसे विषय पर कई केस स्टडीज और तरीकों का जिक्र किया। साथ में यह भी बताया कि अब एआई एजेंट न्यूज़रूम में वर्कफ़्लो को नया रूप देने में मदद कर रहे हैं।
सोनाली वर्मा ने ब्लूमबर्ग, सीएनबीसी और रॉयटर्स के साथ काम किया है। इसके अलावा कनाडा के प्रमुख अखबार द ग्लोब एंड मेल में एक दशक से अधिक समय तक काम किया है। वह दुनियाभर में प्रकाशकों के द्वारा उपयोग किए जाने वाले स्मार्ट एआई टूल सोफी की मुख्य टीम का भी हिस्सा थीं। सोनाली एक जेनरेटिव एआई न्यूज़लेटर भी निकालती हैं, जिसमें दुनिया भर के न्यूज़रूम में जेनरेटिव एआई के इस्तेमाल के बारे में विस्तार से जानकारी देती हैं।
सत्र के अंत में जेएनएम के एआई क्विज के विजेताओं को सर्टिफिकेट दिया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।