Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कौन हैं सोनाली मिश्रा, जो बनीं RPF की पहली महिला निदेशक? संभाल चुकी हैं पीएम मोदी की सुरक्षा का जिम्मा

    Updated: Sun, 13 Jul 2025 07:52 PM (IST)

    वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी सोनाली मिश्रा रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) की पहली महिला महानिदेशक नियुक्त हुईं। 1993 बैच की मध्य प्रदेश कैडर की आईपीएस अधिकारी मिश्रा 31 अक्टूबर 2026 तक इस पद पर रहेंगी। कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने उनकी नियुक्ति को मंजूरी दी। वह मनोज यादव की जगह लेंगी। अधिकारियों के अनुसार सोनाली मिश्रा आरपीएफ का नेतृत्व करने वाली पहली महिला अधिकारी हैं।

    Hero Image
    सोनाली मिश्रा बनीं RPF की पहली महिला निदेशक। (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Who is Sonali Mishra: वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी सोनाली मिश्रा को रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) की पहली महिला महानिदेशक नियुक्त किया गया है। वह 1993 बैच की मध्य प्रदेश कैडर की भारतीय पुलिस सेवा (आइपीएस) अधिकारी हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कार्मिक मंत्रालय द्वारा जारी एक आदेश में कहा गया है कि कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने मिश्रा की 31 अक्टूबर, 2026 को उनकी सेवानिवृत्ति तक इस पद पर नियुक्ति को मंजूरी दे दी है। वह वर्तमान महानिदेशक मनोज यादव से पदभार ग्रहण करेंगी, जो 31 जुलाई को सेवानिवृत्त होने वाले हैं।

    RPF का नेतृत्व करने वाली पहली महिला अधिकारी

    अधिकारियों ने बताया कि मिश्रा आरपीएफ का नेतृत्व करने वाली पहली महिला अधिकारी होंगी, जिसे अन्य कर्तव्यों के अलावा रेलवे संपत्ति और यात्रियों की सुरक्षा की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वह वर्तमान में मध्य प्रदेश पुलिस में अतिरिक्त महानिदेशक (चयन) के पद पर तैनात हैं।

    पीएम मोदी की सुरक्षा का संभाल चुकीं जिम्मा

    ध्यान देने वाली बात है कि इसी साल मई के महीने में राज्य स्तरीय महिला सशक्तिकरण महासम्मेलन भोपाल में आयोजित किया गया था। इस खास मौके पर सुरक्षा की जिम्मेदारी महिला अफसरों के हाथ में सौंपी गई थी।

    कार्यक्रम में आईपीएस सोनाली मिश्रा को बड़ी जिम्मेदारी देते हुए पीएम नरेंद्र मोदी की सुरक्षा का जिम्मा दिया गया था। जिसको उन्होंने बखूबी निभाया था। सोनाली मिश्रा के नेतृत्व में 6 से अधिक महिला आईपीएस अधिकारियों ने भोपाल में मुस्तैदी के साथ अपनी सेवाएं दी थीं। (इनपुट- पीटीआई के साथ)

    यह भी पढ़ें: मुंबई के आजाद मैदान में ईसाई समुदाय ने दिया धरना, भाजपा विधायक के खिलाफ कार्रवाई की मांग; जानिए पूरा मामला

    यह भी पढ़ें- MP Police Bharti: मध्य प्रदेश पुलिस भर्ती के बदल गए नियम, ज्वाइनिंग से पहले करना होगा ये काम

    comedy show banner
    comedy show banner