Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Nepal Protest: नेपाल में हाहाकार, इधर सोनागाछी की नेपाली सेक्स वर्कर परेशान; सुनाई आपबीति

    Updated: Wed, 10 Sep 2025 10:18 PM (IST)

    कोलकाता के सोनागाछी की नेपाली सेक्स वर्कर नेपाल में अशांति के कारण चिंतित हैं। वे अपने रिश्तेदारों से संपर्क नहीं कर पा रही हैं। कुछ अपने परिवार का हालचाल जानने के लिए लगातार मोबाइल फोन पर चिपकी रहती हैं पर बात नहीं कर पा रही हैं। सेक्स वर्करों के बच्चों की मदद करने वाली संस्था अमरा पदातिक उनकी मदद करने की कोशिश कर रही है।

    Hero Image
    कोलकाता के सोनागाछी की नेपाली सेक्स वर्कर नेपाल में अशांति के कारण चिंतित हैं। फाइल फोटो

    राज्य ब्यूरो, कोलकाता। कोलकाता के एशिया के सबसे बड़े रेड-लाइट एरिया सोनागाछी की नेपाली सेक्स वर्कर नेपाल में व्याप्त अशांति के कारण काफी चिंतित हैं। यहां की संकरी गलियों में उनकी बेचैनी साफ देखी जा सकती है। वे अपने रिश्तेदारों से संपर्क नहीं कर पा रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुछ नेपाली सेक्स वर्कर अपने परिवार का हालचाल जानने के लिए लगातार मोबाइल फोन पर चिपकी रहती हैं। लेकिन आर्थिक तंगी या काम बंद होने के कारण वे बात नहीं कर पा रही हैं।

    एक सेक्स वर्कर ने बताया कि उसने तीन दिनों से अपनी मां से बात नहीं की है। उसे यह भी नहीं पता कि उसकी मां सुरक्षित है भी या नहीं। एक अन्य सेक्स वर्कर ने बताया कि वह अपने दोनों बेटों को हर महीने पैसे भेजती है। वह इस बात को लेकर काफी चिंतित है कि इस महीने वह पैसे भेज पाएगी या नहीं। अगर उन्हें पैसे नहीं मिले तो बच्चे कैसे खाएंगे?

    सेक्स वर्करों के बच्चों की मदद करने वाली संस्था 'अमरा पदातिक' की महाश्वेता मुखोपाध्याय ने कहा, "हम कुछ सेक्स वर्करों और अपने एनजीओ के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे और कोई रास्ता निकालने की कोशिश करेंगे जिससे सेक्स वर्कर अपने रिश्तेदारों से बात कर सकें और घर पैसे भेज सकें।"

    गौरतलब है कि सोनागाछी में लगभग 200 नेपाली यौनकर्मी हैं। हालांकि, हाल के वर्षों में उनकी संख्या में कमी आई है।