Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बड़बोले पाक की नसीहत, अपने देश के भीतर आतंक से लड़ें पड़ोसी देश

    By Manish NegiEdited By:
    Updated: Mon, 26 Jun 2017 05:04 PM (IST)

    सोमवार को ईद के मौके पर सोहेल अमन ऑपरेशनल बेस पुहंचे थे। जहां उन्होंने वायुसेना के जवानों से मुलाकात की और उन्हें ईद की मुबारक दी।

    बड़बोले पाक की नसीहत, अपने देश के भीतर आतंक से लड़ें पड़ोसी देश

    नई दिल्ली, जेएनएन। पाकिस्तान एयर चीफ मार्शल सोहेल अमन ने पड़ोसी देशों पर पाकिस्तान के भीतर आतंकवाद को बढ़ावा देने का आरोप लगाया है। सोमवार को एयर फोेर्स के ऑपरेशनल बेस पहुंचे सोहेल अमन ने कहा कि पाकिस्तान के अंदर आतंकवाद को बढ़ावा देने के बजाए पड़ोसी देशों को अपनी धरती पर आतंकवाद से लड़ना चाहिए।'

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान की एयर फोर्स हर कीमत पर सभी एयरस्पेस के उल्लंघन का सही ढंग से जवाब देना जारी रखेगा। उन्होंने मुस्लिम देशों को आतंकवाद के खिलाफ मिलकर लड़ने की सलाह भी दी। साथ ही कहा कि पाकिस्तान की संप्रभुता हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। सोमवार को ईद के मौके पर सोहेल अमन ऑपरेशनल बेस पुहंचे थे। जहां उन्होंने वायुसेना के जवानों से मुलाकात की और उन्हें ईद की मुबारक दी।

    पाकिस्तान एयर फोर्स ने एयर चीफ के हवाले से कहा 'कई बलिदान के बाद हमनें अपने मुल्क में शांति स्थापित की है।'

    एलओसी पर पाक आर्मी चीफ

    पाक आर्मी चीफ जनरल कमर बाजवा ईद के मौके पर एलओसी पहुंचे। उन्होंने यहां आर्मी जवानों के साथ ईद की नमाज अदा की।

    यह भी पढ़ें: नवाज शरीफ को उम्‍मीद अफगानिस्‍तान से जल्‍द सुधरेंगे पाकिस्‍तान के रिश्‍ते