Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'बजट पटरी से उतरा, वित्त मंत्री ने 4 इंजन पर बात की लेकिन...', कांग्रेस का सरकार पर तंज

    Updated: Sat, 01 Feb 2025 01:25 PM (IST)

    वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज संसद में बजट पेश कर दिया है। कांग्रेस ने बजट को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। कांग्रेस महासचिव संचार प्रभारी जयराम रमेश ने कहा एफएम ने 4 इंजनों की बात की इनमें कृषि एमएसएमई (MSME) निवेश और निर्यात शामिल है। इतने सारे इंजन कि बजट पूरी तरह से पटरी से उतर गया है।

    Hero Image
    कांग्रेस ने बजट के बाद केंद्र सरकार पर कसा तंज (फाइल फोटो)

    पीटीआई, नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज संसद में बजट पेश किया है। वित्त मंत्री ने बजट में इनकम टैक्स, किसान, बीमा क्षेत्र, नौकरी से लेकर और कई बड़े एलान किए हैं। अब केंद्रीय बजट को लेकर निर्मला सीतारमण पर निशाना साधते हुए कांग्रेस ने कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने विकास के चार इंजनों की बात की थीग्रेस ने निशाना साधा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ,लेकिन बजट पूरी तरह से पटरी से उतर गया है। अपने बजट के भाषण में, सीतारमण ने कहा कि कृषि, एमएसएमई, निवेश और निर्यात विकास के चार पावर इंजन हैं।

    क्या बोले जयराम रमेश?

    निर्मला सीतारमण ने कहा कि कृषि, एमएसएमई, निवेश और निर्यात विकास के चार पावर इंजन हैं। इसी पर कटाक्ष करते हुए कांग्रेस महासचिव संचार प्रभारी जयराम रमेश ने कहा, 'एफएम ने 4 इंजनों की बात की, इनमें कृषि, एमएसएमई, (MSME) निवेश और निर्यात शामिल है। इतने सारे इंजन कि बजट पूरी तरह से पटरी से उतर गया है।

    'ट्रंप को खुश करने के लिए किया ऐसा'

    एक अन्य पोस्ट में उन्होंने कहा,'अरुण जेटली के नेतृत्व वाली भाजपा ने परमाणु क्षति के लिए नागरिक दायित्व अधिनियम, 2010 को सफलतापूर्वक नष्ट कर दिया, जिसे अंतरराष्ट्रीय कंपनियां तब चाहती थीं जब डॉ. मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री थे। अब ट्रंप को खुश करने के लिए, वित्त मंत्री ने इस अधिनियम की घोषणा की है और कहा कि संशोधन किया जाएगा।'