Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PM Museum: पीएम संग्रहालय की नई टीम में स्मृति ईरानी, शेखर कपूर शामिल; संस्कृति मंत्रालय ने जारी की अधिसूचना

    By Agency Edited By: Jeet Kumar
    Updated: Wed, 15 Jan 2025 05:50 AM (IST)

    केंद्र ने कई नए नाम जोड़कर प्रधानमंत्री संग्रहालय और पुस्तकालय (पीएमएमएल) की सोसायटी और कार्यकारी परिषद का पुनर्गठन किया है। वहीं नए नामों में पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी नीति आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष राजीव कुमार सेवानिवृत्त जनरल सैयद अता हसनैन फिल्म निर्माता शेखर कपूर और संस्कार भारती से वासुदेव कामथ को नए सदस्यों के रूप में शामिल किया गया है।

    Hero Image
    पीएम संग्रहालय की नई टीम में इरानी व शेखर कपूर, नृपेंद्र मिश्रा को एक और कार्यकाल (फोटो- पीटीआई)

    आइएएनएस, नई दिल्ली। एक महत्वपूर्ण घटनाक्रम के तहत प्रधानमंत्री संग्रहालय एवं पुस्तकालय (पीएमएमएल) की सोसायटी और कार्यकारी परिषद का पुनर्गठन किया गया है। संस्था की सोसायटी में कई नए नाम शामिल हुए हैं। प्रधानमंत्री के पूर्व प्रधान सचिव नृपेंद्र मिश्रा को सोसायटी अध्यक्ष के रूप में पांच वर्ष का एक और कार्यकाल मिला है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नए सदस्यों के रूप में ये हुए शामिल

    पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी, नीति आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष राजीव कुमार, सेवानिवृत्त जनरल सैयद अता हसनैन, फिल्म निर्माता शेखर कपूर और संस्कार भारती से वासुदेव कामथ को नए सदस्यों के रूप में शामिल किया गया है।

    रिजवान कादरी सोसायटी में बरकरार

    इनके अलावा 1976 में बाबरी ढांचे की खुदाई टीम का हिस्सा रहे पुरातत्वविद् केके मोहम्मद एवं राष्ट्रीय संग्रहालय के वर्तमान प्रमुख बीआर मणि को भी सोसायटी में शामिल किया गया है। जबकि नेहरू पत्रों की वापसी को लेकर हाल में चर्चा में रहे रिजवान कादरी सोसायटी में बरकरार रखे गए हैं।

    परिषद का कार्यकाल भी पांच वर्ष होगा

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अध्यक्ष और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के उपाध्यक्ष के रूप में प्रमुख निर्णय लेने वाली कार्यकारी परिषद का विस्तार हुआ है। इसमें पहले 29 सदस्य थे, जो अब बढ़कर 34 हो गए हैं। परिषद का कार्यकाल भी पांच वर्ष होगा।

    अनुराग ठाकुर को नहीं मिली नई परिषद में जगह

    कुछ उल्लेखनीय व्यक्ति जिन्हें नई परिषद में फिर स्थान नहीं मिला है, उनमें पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के अध्यक्ष एम. जगदीश कुमार, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र के अध्यक्ष राम बहादुर राय और पत्रकार रजत शर्मा शामिल हैं।

    जबकि प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद के सदस्य संजीव सान्याल, राष्ट्रीय शिक्षा नीति के निर्माण में भूमिका निभाने वाले शिक्षाविद चामू कृष्ण शास्त्री को परिषद में शामिल किया गया है।

    पीएम नरेंद्र मोदी ने किया था इसका उद्घाटन

    प्रधानमंत्री संग्रहालय का उद्घाटन पीएम नरेंद्र मोदी ने 22 अप्रैल 2022 को किया था। जानकारी के लिए बता दें, कि आजादी के अमृत महोत्सव (स्वतंत्रता के 75 साल पूरे होने पर) के तहत इस संग्रहालय को देश के लिए सौंपा गया था। संग्रहालय में देश की आजादी के बाद से अब तक के भारतीय प्रधानमंत्रियों के योगदान के बारे में कई अहम जानकारियां प्रदर्शित की गई हैं।

    प्रधानमंत्री संग्रहालय में आप 3D तकनीक की मदद से कई खास चीजों का दर्शन कर सकते हैं। यहां आपको काइनेटिक एलईडी लाइट्स से तैयार राष्ट्रीय ध्वज भी देखने के लिए मिल जाएगा, जो आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल करने वाला देश का पहला संग्रहालय है।

    यह भी पढ़ें- इतिहास की अनूठी गाथा बंया करता है दिल्ली का Prime Minister Museum, जानिए इससे जुड़ी 5 रोचक बातें