Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्मृति का राहुल पर पलटवार, कहा-'दस साल में अमेठी में क्या किया'

    By Sachin BajpaiEdited By:
    Updated: Thu, 12 Jan 2017 06:03 PM (IST)

    गांधीनगर महात्मा मंदिर में वाईब्रेंट गुजरात कार्यक्रम में आईं केन्द्रीय मंत्री ईरानी ने कहा कि राहुल गांधी नववर्ष की छुटटियां बिताने गये थे वहां आत्मचिंतन किया होगा तो मोदी की लोकप्रियता देखकर उनका ये हाल हो गया।

    प्रतीकात्मक

    गांधीनगर, राज्य ब्यूरो । कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मिमीक्री के जवाब में केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने पलटवार करते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री मोदी की लोकप्रियता देखकर राहुल की ऐसी हालत हो गई है।
    गांधीनगर महात्मा मंदिर में वाईब्रेंट गुजरात कार्यक्रम में आईं केन्द्रीय मंत्री ईरानी ने कहा कि राहुल गांधी नववर्ष की छुटटियां बिताने गये थे वहां आत्मचिंतन किया होगा तो मोदी की लोकप्रियता देखकर उनका ये हाल हो गया। उन्होंने कहा कि मोदीजी ने दस साल में गुजरात को विश्व स्तर पर ला दिया है, राहुल गांधी ने दस साल में अमेठी में क्या किया, ये बताना चाहिये।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गौरतलब है कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी नोटबंदी के बाद से ही पीएम मोदी के खिलाफ लगातर मोर्चा खोले हुए हैं। यहां तक कि उन्होंने पीएम मोदी पर गुजरात का सीएम रहते हुए पैसे लेने का भी आरोप लगाया, जो बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में खारिज हो गया। बुधवार को दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में राहुल गांधी ने नोटबंदी के फैसले के एलान को लेकर पीएम मोदी की नकल की थी।