Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्वच्छता की मुहिम में छोटे शहरों की भागीदारी बढ़ी, बड़े शहरों से करते दिख रहे प्रतिस्पर्धा

    Updated: Fri, 18 Jul 2025 11:30 PM (IST)

    स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25 में वैसे तो इस बार देश के कुल 4589 छोटे-बड़े शहरों ने हिस्सा लिया था लेकिन इनमें से स्वच्छता में बेहतर प्रदर्शन करने जिन 43 शहरों को पुरस्कृत किया गया है इनमें करीब डेढ़ दर्जन छोटे शहर हैं जिनकी आबादी पचास हजार से कम है। इनमें से दो श्रेणियों पचास हजार से कम आबादी वाले नगरीय क्षेत्रों की थी।

    Hero Image
    स्वच्छता को लेकर बड़े शहरों से प्रतिस्पर्धा करते दिख रहे छोटे शहर भी (सांकेतिक तस्वीर)

     जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। स्वच्छता को लेकर अब तक सिर्फ बड़े शहरों का ही जिक्र आता था लेकिन इस बार के स्वच्छता सर्वेक्षण में छोटे शहरों ने भी अपने श्रेणी में शीर्ष पर जगह बनाते हुए बड़े शहरों के साथ प्रतिस्पर्धा में खड़े दिखे है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छोटे शहरों ने भी बनाई जगह

    शहरी विकास मंत्रालय ने स्वच्छता की इस मुहिम में छोटे शहरों की भागीदारी को बढ़ाने के साथ उन्हें भी एक पहचान दिलाने के लिए इस बार आबादी के हिसाब के पांच श्रेणियां बनाई गई थी।

    स्वच्छता को लेकर 2016 में सिर्फ 73 शहर थे शामिल

    इनमें से दो श्रेणियों पचास हजार से कम आबादी वाले नगरीय क्षेत्रों की थी। इसमें इस बार करीब डेढ़ दर्जन छोटे शहरों ने स्वच्छता के क्षेत्र में किए जा रहे अपने बेहतर कामों से राष्ट्रीय स्तर पर पहचान पायी है।

    स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25 में वैसे तो इस बार देश के कुल 4589 छोटे-बड़े शहरों ने हिस्सा लिया था, लेकिन इनमें से स्वच्छता में बेहतर प्रदर्शन करने जिन 43 शहरों को पुरस्कृत किया गया है, इनमें करीब डेढ़ दर्जन छोटे शहर हैं, जिनकी आबादी पचास हजार से कम है।

    इनमें विटा, सासवड़, देवलाली प्रवर, पंचगनी और पन्हाला (महाराष्ट्र), डुंगूरपुर ( राजस्थान), पाटन (छत्तीसगढ़), विश्रामपुर (छत्तीसगढ़), बुधनी (मध्य प्रदेश), पणजी, अस्का (ओडिशा), कुम्हारी (छत्तीसगढ़), बिल्हा (छत्तीसगढ़), चिकिति (ओडिशा), शाहगंज (मध्य प्रदेश) आदि शामिल है।

    बड़े शहरों की आबादी के सामने काफी कम

    यह बात अलग है कि इन शहरों की आबादी का औसत बड़े शहरों की आबादी के सामने काफी कम है लेकिन मंत्रालय का मानना है कि इन शहरों को स्वच्छता की मुहिम में शामिल किए बगैर देश को पूर्ण स्वच्छ बनाने का लक्ष्य हासिल नहीं हो सकता है।

    4589 छोटे-बड़े शहर जुड़े इस मुहिम में

    स्वच्छता को लेकर देश में बड़े उत्साह का अंदाजा इससे भी लगाया जा सकता है कि वर्ष 2016 में जहां इस मुहिम से सिर्फ 73 शहर जुड़े थे, वहीं 2024-25 में इससे कुल 4589 छोटे-बड़े शहर जुड़ गए है। वर्ष 2023-24 में इस पूरी मुहिम में 4416 छोटे-बड़े शहर शामिल थे।

    comedy show banner
    comedy show banner