Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    60 सांसदों ने किया अपने क्षेत्रों में वंदे भारत चलाने का अनुरोध, अभी 10 मार्गों पर हो रहा परिचालन

    By AgencyEdited By: Shashank Mishra
    Updated: Tue, 21 Feb 2023 07:53 PM (IST)

    कांग्रेस के 3 माकपा के 1 और वाईएसआर कांग्रेस के 1 सांसद ने भी वंदे भारत एक्सप्रेस की मांग की है। अन्य दलों में अपना दल और शिवसेना के एक-एक सांसद ने भी अपने-अपने क्षेत्रों के लिए इस ट्रेन की मांग की है।

    Hero Image
    इस समय 10 मार्गों पर हो रहा इस आधुनिक ट्रेन का परिचालन

    नई दिल्ली, पीटीआई। वंदे भारत एक्सप्रेस का 10 मार्गों पर हो रहे परिचालन के बीच 60 सांसदों ने रेलवे से अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्रों को इस अत्याधुनिक ट्रेन सेवा से जोड़ने का अनुरोध किया है। इन सांसदों में गैर-राजग दलों के 14 सांसद भी शामिल हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ज्यादातर अनुरोध भाजपा सांसदों ने किया है। इनमें भाजपा नेता और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी शामिल हैं।

    वंदे भारत एक्सप्रेस यात्रियों को दे रही बेहतर रेल यात्रा का अनुभव

    फडणवीस ने सोलापुर और मुंबई के बीच वंदे भारत ट्रेन परिचालित करने का अनुरोध किया है।केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी ने धारवाड़ से बेंगलुरु तक और नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ग्वालियर के लिए इसका परिचालन करने का अनुरोध किया है। आंकड़ों के अनुसार, वर्तमान में परिचालित की जा रही 10 वंदे भारत ट्रेनों में बिलासपुर-नागपुर वंदे भारत एक्सप्रेस में मौजूदा वित्त वर्ष में जनवरी तक न्यूनतम यात्री संख्या (55 प्रतिशत) रही है।

    मुंबई-गांधीनगर मार्ग पर यात्रियों की संख्या अधिकतम (126 प्रतिशत) रही है। विपक्षी दलों में राकांपा, द्रमुक, समाजवादी पार्टी, आम आदमी पार्टी, जदयू के एक-एक सांसद ने अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्रों के लिए इस तरह की ट्रेन देने की मांग की है।

    सांसद ने भी अपने-अपने क्षेत्रों के लिए इस ट्रेन की मांग की

    कांग्रेस के तीन, माकपा के एक और वाईएसआर कांग्रेस के एक सांसद ने भी यह मांग की है। अन्य दलों में अपना दल और शिवसेना के एक-एक सांसद ने भी अपने-अपने क्षेत्रों के लिए इस ट्रेन की मांग की है। वंदे भारत एक्सप्रेस यात्रियों को बेहतर रेल यात्रा का अनुभव देती है। इसमें कई अत्याधुनिक फीचर हैं।

    ये भी पढें- गंगा-ब्रह्मपुत्र के मैदान वाले छह राज्यों में सात करोड़ से अधिक लोगों पर आर्सेनिक का खतरा

    ये भी पढें- Fact Check Story: इन नंबरों से आए फोन तो मत करें रिटर्न कॉल, फोन का डाटा भी हो सकता है हैक