Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कर्नाटक में भीषण सड़क हादसा, कार और ट्रक की टक्कर में 6 लोगों की मौत

    Updated: Sat, 21 Dec 2024 02:04 PM (IST)

    कर्नाटक में कंटेनर ट्रक के कार पर पलटने से छह लोगों की मौत हो गई। नेलमंगला में एक कंटेनर ट्रक के कार पर पलट जाने से छह लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि यह घटना बेंगलुरु के बाहरी इलाके तालेकेरे के पास हुई। एक बड़ा मालवाहक कंटेनर ले जा रहा ट्रक कार पर पलट गया जिसमें छह लोग बैठे थे।

    Hero Image
    कर्नाटक में ट्रक से टकराई कार (फाइल फोटो)

    पीटीआई, बेंगलुरु। कर्नाटक में कंटेनर ट्रक की कार से टक्कर हो गई, इस हादसे में छह लोगों की मौत हो गई। नेलमंगला में एक कंटेनर ट्रक के कार पर पलट जाने से छह लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि यह घटना बेंगलुरु के बाहरी इलाके तालेकेरे के पास हुई। एक बड़ा मालवाहक कंटेनर ले जा रहा ट्रक कार पर पलट गया, जिसमें छह लोग बैठे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दुर्घटना के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग-48 पर यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ। मृतक की पहचान तत्काल नहीं हो पाई है। पुलिस के मुताबिक, घटना शनिवार दोपहर को राष्ट्रीय राजमार्ग-4 पर हुई। कथित तौर पर ट्रक चालक ने कंट्रोल खो दिया और कंटेनर कार पर गिर गया।

    'शवों को किया जा रहा बरामद'

    पुलिस ने आगे घटना की जानकारी देते हुए बताया, नेलमंगला पुलिस क्षेत्राधिकारी ने घटनास्थल का दौरा किया है और शवों को बरामद किया जा रहा है। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है। नेलमंगला में बेगुरु के पास कैंटर और कार के बीच वाहन दुर्घटनाओं के कारण बेंगलुरु-तुमकुरु राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात धीमी गति से चल रहा है।

    इस हादसे में तीन महिलाओं की हुई थी मौत

    वहीं इससे पहले कर्नाटक के तुमकुरु में एक भीषण सड़क हादसा हुआ था। इस हादसे में तुमकुरु के सिरा तालुक में चिक्कनहल्ली फ्लाईओवर पर एक बस डिवाइडर से टकरा गई, इस वजह से तीन महिलाओं की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए थे। पुलिस ने इस घटना की जानकारी देते हए बताया कि लगभग 30 यात्रियों को लेकर बस बेंगलुरु की ओर जा रही थी जब सुबह करीब साढ़े चार बजे यह दुर्घटना हुई।

    यह भी पढ़ें: कर्नाटक में भीषण हादसा: गन्ना काटने वाली मशीन से भिड़ी कार, पांच की मौत से हड़कंप